CPEC कॉरिडोर पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Dec 7, 2020, 21:07 IST

चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (China–Pakistan Economic Corridor ,CPEC) चीन की वन बेल्ट वन रोड (OBOR) मेगा परियोजना का एक प्रमुख हिस्सा है जो विश्व के तीन प्रमुख महाद्वीपों एशिया, यूरोप और अफ्रीका को जोड़ेगा. आइये इस प्रश्नोत्तरी के माध्यम से CPEC कॉरिडोर के बारे में अध्ययन करते हैं.

CPEC Corridor
CPEC Corridor

चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (China–Pakistan Economic Corridor, CPEC) चीन की वन बेल्ट वन रोड (OBOR) मेगा परियोजना का एक प्रमुख हिस्सा है जो विश्व के तीन प्रमुख महाद्वीपों एशिया, यूरोप और अफ्रीका को जोड़ेगा. CPEC अंततः राजमार्गों और रेलवे के विशाल नेटवर्क के माध्यम से दक्षिण पश्चिमी पाकिस्तान के ग्वादर (Gwadar) को चीन के उत्तरी पश्चिमी क्षेत्र शिनजियांग (Xinjiang) से जोड़ने का लक्ष्य रखता है. 
चीन के साथ बेहतर व्यापार के लिए और क्षेत्र के देशों को आगे एकीकृत करने के लिए चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC), पाकिस्तान के भीतर बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए बड़े पैमाने पर द्विपक्षीय परियोजना है.

1. CPEC परियोजना क्या है और यह कब लॉन्च की गई थी?
A. चीन-पाकिस्तान पूर्वी कॉरिडोर(CPEC), 2013
B. कंबोडिया-फिलिपिंस इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC), 2016
C. चीन- पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC),  2015
D. कंबोडिया-फिलिपिंस ईस्टर्न कोऑपरेशन (CPEC), 2014
Ans. C
व्याख्या: चीन के साथ बेहतर व्यापार के लिए और क्षेत्र के देशों को आगे एकीकृत करने के लिए चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (China-Pakistan Economic Corridor, CPEC), पाकिस्तान के भीतर बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए बड़े पैमाने पर द्विपक्षीय परियोजना है. यह परियोजना 2015 को शुरू की गई थी जब चीनी राष्ट्रपति Xi Jinping और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 51 समझौतों और Memorandums of Understanding पर हस्ताक्षर किए थे.

2. CPEC के निर्माण करने का लक्ष्य क्या है?
1.  सड़क, रेल, वायु और ऊर्जा का आधुनिकीकरण करके पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को बदलना.
2. ग्वादर (Gwadar)और कराची के गहरे समुद्र वाले पाकिस्तानी बंदरगाहों को चीन के शिनजियांग (Xinjiang) प्रांत और उससे आगे के ओवरलैंड मार्गों से जोड़ना.
सही उत्तर का चुनाव करें 
A. केवल 1
B. केवल 2
C. दोनों 1 और 2
D न तो 1 और न ही 2
Ans. C
व्याख्या: CPEC निर्माण करने का लक्ष्य पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को उसकी सड़क, रेल, वायु और ऊर्जा परिवहन प्रणालियों के आधुनिकीकरण और ग्वादर (Gwadar)और कराची के गहरे समुद्र वाले पाकिस्तानी बंदरगाहों को चीन के शिनजियांग (Xinjiang) प्रांत और उससे आगे के ओवरलैंड मार्गों से जोड़ना जोड़ना है.

3. CPEC के बनने से चीन को क्या लाभ होगा?
A. पश्चिम एशिया से तेल की सीधी आपूर्ति पाइपलाइन के जरिये हो सजेगी.
B. भूमध्य सागर के रास्ते होने वाले भारत के व्यापार पर नजर रख सकेगा.
C. चीन के अपेक्षाक्रत कम विकसित पश्चिमी क्षेत्रों का हो सकेगा विकास.
D. उपरोक्त सभी विकल्प सही हैं 
Ans. D
व्याख्या: पश्चिम एशिया से तेल की सीधी आपूर्ति पाइपलाइन के जरिये हो सकेगी. भूमध्य सागर के रास्ते होने वाले भारत के व्यापार पर रख सकेगा नजर. चीन के अपेक्षाक्रत कम विकसित पश्चिमी क्षेत्रों का हो सकेगा विकास. 

4. चीन द्वारा PoK में CPEC के तहत कौन सी जल विद्युत परियोजना स्थापित की जाएगी?
A. कोहाला जलविद्युत परियोजना (Kohala Hydropower Project)
B. इटाईपु परियोजना ( Itaipu Project)
C. बेलो मोंटे प्रोजेक्ट (Belo Monte Project)
D. Xiluodu जलविद्युत परियोजना (Xiluodu hydropower plant)
Ans. A
व्याख्या:  CPEC के तहत चीन PoK में 1,124-मेगावाट बिजली परियोजना- कोहला जल विद्युत परियोजना (Kohala Hydropower Project) स्थापित करेगा.

5. चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) की कुल लंबाई कितनी है?
A. लगभग 2000 किमी
B. लगभग 2500 कि.मी.
C लगभग 3000 कि.मी.
D. लगभग 3500 कि.मी.
Ans. C
व्याख्या: 3,000 किमी लंबे चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) में राजमार्ग, रेलवे और पाइपलाइन शामिल हैं.

6. चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) किस पहल के तहत लॉन्च किया गया था?
A. पूर्वी एशियाई आर्थिक परियोजना
B. वन बेल्ट वन रोड
C. समुद्री सिल्क परियोजना
D चीन-पाकिस्तान आर्थिक सहयोग
Ans. B
व्याख्या: चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) वन बेल्ट वन रोड ( One Belt One Road, OBOR) का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य चीन के साथ बेहतर व्यापार के लिए और क्षेत्र के देशों को आगे एकीकृत करने के लिए पाकिस्तान के भीतर बुनियादी ढांचे में सुधार करना है.

7. CPEC से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
1. यह जीवन स्तर को सुधारने में योगदान देगा.
2. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को व्यापार पर्यटन और निवेश में वृद्धि से बढ़ावा मिलेगा.
3. CPEC यात्रा लागत और यात्रा दूरी को कम करने में भी मदद करेगा.
सही उत्तर चुने
A. 1 और 2
B. 2and 3
C. 1 और 3
D.  1, 2 और 3
Ans. D
व्याख्या: CPEC जीवन स्तर को सुधारने में भी योगदान देगा. व्यापार पर्यटन और निवेश में वृद्धि के परिणामस्वरूप, पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा. CPEC यात्रा लागत और यात्रा दूरी को कम करने में मदद करेगा जिससे अवैध व्यापार में कमी आएगी.

8. CPEC के संदर्भ में, चीन ग्वादर बंदरगाह में क्यों दिलचस्पी रखता है?
1. यह बंदरगाह अफगानिस्तान और मध्य एशियाई गणराज्य (CARs) तक चीन की पहुंच प्रदान करेगा.
2. ग्वादर हिंद महासागर या दक्षिण चीन सागर मार्गों के लिए एक वैकल्पिक मार्ग के रूप में कार्य कर सकता है.
सही उत्तर का चुनाव करें 
A. केवल 1 
B. केवल 2
C. दोनों 1 और 2
D. न तो 1 और न ही 2
Ans. C 
व्याख्या: यह बंदरगाह अफगानिस्तान और मध्य एशियाई गणराज्य (CARs) तक चीन की पहुंच प्रदान करेगा. ग्वादर हिंद महासागर या दक्षिण चीन सागर मार्गों के लिए एक वैकल्पिक मार्ग के रूप में कार्य कर सकता है.

9. CPEC का पूर्वी संरेखण (Eastern Alignment) शब्द किसको संदर्भित करता है?
A. यह सिंध और पंजाब प्रांतों में स्थित रोडवेज परियोजनाओं को संदर्भित करता है.
B. यह कराची और लाहौर को जोड़ने वाली मुख्य नदियों को संदर्भित करता है.
C. यह माल परिवहन को संदर्भित करता है.
D. यह एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को संदर्भित करता है.
Ans. A
व्याख्या: CPEC का पूर्वी संरेखण शब्द  सिंध और पंजाब प्रांतों में स्थित रोडवेज परियोजनाओं को संदर्भित करता है.

10. भारत CPEC परियोजना का समर्थन क्यों नहीं करता है?
1. भारत CPEC परियोजना का समर्थन नहीं कर रहा है क्योंकि यह पाक अधिकृत कश्मीर (POK) से गुजरता है जो एक विवादित क्षेत्र है.
2. POK, ग्वादर  (Gwadar) और शिनजियांग (Xinjiang) के बीच का सबसे छोटा मार्ग है और इस प्रकार यह मध्य पूर्व से चीन का आर्थिक प्रवेश द्वार बनजाएगा जब चीन CPEC परियोजना को पूरा करेगा, इत्यादि.
सही विकल्प चुनें 
A. केवल 1 
B. केवल 2
C. दोनों 1 और 2
D. न तो 1 और न ही 2
Ans. C
व्याख्या: भारत CPEC परियोजना का समर्थन नहीं कर रहा है क्योंकि यह पाक अधिकृत कश्मीर (POK) से गुजरता है जो एक विवादित क्षेत्र है. ग्वादर (Gwadar) और शिनजियांग (Xinjiang) के बीच POK सबसे छोटा रास्ता है, इस प्रकार मध्य पूर्व से चीन का आर्थिक प्रवेश द्वार बन रहा है जब चीन CPEC परियोजना को पूरा करलेगा. कहा जाता है कि CPEC के लागू होने से पहले या उसके दौरान किसी भी बिंदु पर भारत से सलाह नहीं ली गई थी.

तो ये थे CPEC कॉरिडोर पर प्रश्नोत्तरी. उम्मीद करते हैं की आपको CPEC के बारे में जानकारी प्राप्त हुई होगी.

जानें पाकिस्तान के स्वात ज़िले में मिले 1300 साल पुराने भगवान विष्णु के मंदिर के बारे में

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News