जून 2020 में महत्वपूर्ण दिनों पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

जून में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्थर पर कई महत्वपूर्ण दिन मनाए जाते हैं. इस लेख में जून 2020 में मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण दिनों के स्पष्टीकरण के साथ कुछ प्रश्न और उत्तर प्रदान कर रहे हैं जो आपके ज्ञान को बढ़ाएंगे और विभिन्न परीक्षाओं में भी मदद करेंगे.

Jun 5, 2020, 11:07 IST
GK Quiz on Important Days in June 2020
GK Quiz on Important Days in June 2020

त्योहारों और इवेंट्स का अपना ही महत्व है. कुछ दिन राष्ट्रीय महत्व के होते हैं और देश में पूरे उत्साह के साथ मनाए जाते हैं और कुछ अंतरराष्ट्रीय महत्व के जो एक विशेष थीम के साथ दुनिया भर में मनाए जाते हैं.

1. विश्व दुग्ध दिवस (World Milk Day) कब मनाया जाता है?
A. 1 जून
B. 3 जून
C. 5 जून
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. A
व्याख्या: विश्व दूध दिवस (World Milk Day) हर साल 1 जून को पूरी दुनिया में मनाया जाता है ताकि स्थिरता, आर्थिक विकास, आजीविका और पोषण के लिए डेयरी क्षेत्र के योगदान को चिह्नित किया जा सके.

2. अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस (International Widows Day) जून में किस दिन मनाया जाता है?
A. 22 जून
B. 23 जून
C. 24 जून
D. 25 जून
Ans. B
व्याख्या: मानव अधिकारों के उल्लंघन के बारे में विश्व स्तर पर जागरूकता बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस (International Widows Day) प्रतिवर्ष 23 जून को मनाया जाता है. यह दिवस उन विधवाओं को समर्पित हैं जो अपने पति की मृत्यु के बाद कई देशों में पीड़ित होती हैं और कठिनाइयों का सामना करती हैं.

3. ग्लोबल डे ऑफ़ पेरेंट्स (Global Day of Parents) जून में किस तारीख को मनाया जाता है?
A. 1 जून
B. 2 जून
C. 3 जून
D. 4 जून
Ans. A
व्याख्या: ग्लोबल डे ऑफ़ पेरेंट्स (Global Day of Parents)  हर साल 1 जून को मनाया जाता है.

4. तेलंगाना का गठन दिवस (formation day) कब मनाया जाता है?
A. 2 जून
B. 4 जून
C. 6 जून
D. 8 जून
Ans. A
व्याख्या: तेलंगाना का गठन दिवस 2 जून को विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों, कार्यक्रमों इत्यादि के साथ मनाया जाता है.

5. विश्व मस्तिष्क ट्यूमर दिवस (World Brain Tumour Day) कब मनाया जाता है?
A. 7 जून
B. 8 जून
C. 9 जून
D.10 जून
Ans. B
व्याख्या: विश्व मस्तिष्क ट्यूमर दिवस (World Brain Tumour Day) हर साल 8 जून को मनाया जाता है.

भारत में पंचायती राज दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

6. हर साल 12 जून को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?
A. विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day)
B. विश्व महासागर दिवस (World Ocean Day)
C. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour)
D. विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day)
Ans. C
व्याख्या: बाल श्रम को विश्व से खत्म करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) द्वारा विश्व बाल श्रम निषेध दिवस का शुभारंभ किया गया. यह हर साल 12 जून को मनाया जाता है.

7. विश्व रक्तदाता दिवस 2020 का थीम क्या है?
A. Safe Blood for all
B. Blood Connect us all
C. Safe blood saves lives
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. C
व्याख्या: विश्व रक्त दाता दिवस 2020 का थीम है "Safe blood saves lives ". 2019 का थीम " Safe Blood for all " और 2018 का थीम " Blood Connect us all" था.

8. विश्व पर्यावरण दिवस 2020 का थीम क्या है?
A. Go wild for Life
B. Biodiversity
C. Beat Plastic Pollution
D. Air Pollution
Ans. B
व्याख्या: विश्व पर्यावरण दिवस 2020 का थीम " Biodiversity" है. “Air Pollution” 2019 थीम, “Beat Plastic Pollution” 2018 का थीम और “Go wild for Life” 2016 का थीम था.

9.संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस (United Nations Public Service Day) जून में किस तारीख को मनाया जाता है?
A. 20 जून
B. 23 जून
C. 26 जून
D. 28 जून
Ans. B
व्याख्या: संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस (United Nations Public Service Day) 23 जून को मनाया जाता है.

10. विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस (World Sickle Cell Awareness Day) कब मनाया जाता है?
A. 16 जून
B. 17 जून
C. 18 जून
D. 19 जून
Ans. D
व्याख्या: सिकल सेल रोग (SCD) के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस 19 जून को प्रतिवर्ष मनाया जाता है.

11. विश्व पितृ दिवस (World Father's Day) 2020 कब मनाया जाता है?
A. 14 जून
B. 15 जून
C. 16 जून
D. 21 जून
Ans. D
व्याख्या: विश्व पितृ दिवस हर साल जून के तीसरे रविवार को पितृत्व की याद में मनाया जाता है और समाज में उनके समर्थन और योगदान के लिए सभी पिताओं की सराहना करता है. 2020 में, विश्व पितृ दिवस 21 जून को मनाया जाएगा.

ये थे जून 2020 में महत्वपूर्ण दिनों परआधारित प्रश्न और उत्तर, स्पष्टीकरण के साथ. उम्मीद है की आपको विभिन्न परीक्षाओं में मदद करेंगे.

अंतरराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस कब मनाया जाता है?

अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस क्यों मनाया जाता है?

 

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News