भारतीय अर्थव्यवस्था पर सामान्य ज्ञान क्विज: भारत में मुद्रास्फीति

Jan 17, 2018, 21:23 IST

जब किसी अर्थव्यवस्था में कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही होती है तो इस तरह की स्थिति को मुद्रा स्फीति कहते हैं. जागरण जोश के इस सेट में 10 प्रश्न मुद्रा स्फीति के ऊपर आधारित हैं जो कि IAS/PCS/SSC जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी होगा.

Quiz on inflation in India
Quiz on inflation in India

जब किसी अर्थव्यवस्था में कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही होती है तो इस तरह की स्थिति को मुद्रा स्फीति कहते हैं. जागरण जोश के इस सेट में 10 प्रश्न मुद्रा स्फीति के ऊपर आधारित हैं जो कि IAS/PCS/SSC जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी होगा.

1. मुद्रास्फीति वह अवस्था है जिसमें…………………………

(a) मुद्रा की कीमत घट जाती है

(b) मुद्रा की कीमत बढ़ जाती है

(c) मुद्रा की कीमत पहले बढ़ जाती है फिर कम हो जाती है

(d) मुद्रा की कीमत पहले कम होती है फिर बढ़ जाती है

उत्तर a

व्याख्या: मुद्रा की कीमत घट जाती है.

2. मुद्रास्फीति की स्थिति में वस्तुओं की कीमतों पर क्या प्रभाव पड़ता है?

(a) वस्तुओं की कीमतें घट जातीं हैं

(b) वस्तुओं की कीमतें बढ़ जातीं हैं

(c) कोई प्रभाव नही पड़ता है.

(d) पहले कीमतें घटती हैं फिर बढ़ जातीं हैं

उत्तर b

व्याख्या: वस्तुओं की कीमतें बढ़ जातीं हैं.

3. जब अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति अधिक होती है तो अर्थव्यवस्था में मुद्रा की पूर्ती पर क्या प्रभाव पड़ता है?

(a) कोई फर्क नही पड़ता है

(b) मुद्रा की पूर्ती घट जाती है

(c) मुद्रा की पूर्ती बढ़ जाती है

(d) निम्न में से कोई नही

उत्तर c

व्याख्या: मुद्रा की पूर्ती बढ़ जाती है.

4. बढ़ी हुई मुद्रास्फीति की दशा में निम्न में से कौन सा वर्ग हानि में नही रहता है?

(a) उपभोक्ता वर्ग

(b) ऋण दाता वर्ग

(c) पेंशनभोगी वर्ग

(d) व्यापारी वर्ग

उत्तर d

व्याख्या: व्यापारी वर्ग को वस्तुओं की अधिक कीमतें मिलने के कारण अधिक लाभ होता है.

5. स्टैग फ्लेशन किसे कहते हैं?

(a) अर्थव्यवस्था में ऐसी स्थिति जिसमे केवल मंदी मौजूद हो

(b) अर्थव्यवस्था में ऐसी स्थिति जिसमे स्फीति तथा मंदी दोनों एक साथ बनी रहें

(c) अर्थव्यवस्था में ऐसी स्थिति जिसमे बेरोजगारी अधिक हो

(d) b और c दोनों

उत्तर d

व्याख्या: b और c दोनों

6. मुद्रा स्फीति की तुलना डाकू से किसने की है?

(a) प्रोफेसर कीन्स

(b) प्रोफेसर जगदीश भगवती

(c) प्रोफेसर ब्रह्मानंद और वकील

(d) अमर्त्य सेन और जे के मेहता

उत्तर c

व्याख्या: प्रोफेसर ब्रह्मानंद और वकील ने मुद्रा स्फीति की तुलना ऐसे डाकू से की है जो कि अदृश्य रहता है.

7. “How to pay for Money” पुस्तक किसने लिखी थी?

(a) अमर्त्य सेन

(b) एडमस्मिथ

(c) कार्ल मार्क्स

(d) प्रोफेसर कीन्स

उत्तर d

व्याख्या: प्रोफेसर कीन्स

8. मुद्रा अवस्फीति (deflation) की धारणा किस थ्योरी के ठीक विपरीत है?

(a) स्टैग फ्लेशन

(b) मुद्रा स्फीति

(c) मंदी

(d) विस्फीति

उत्तर b

व्याख्या: मुद्रा स्फीति. जिस प्रकार मुद्रा स्फीति में चीजों के दाम बढ़ते हैं उसी प्रकार मुद्रा अवस्फीति में चीजों के मूल्यों में गिरावट आती है.

9. निम्न में से कौन सा उपाय मुद्रा स्फीति को कम करने के लिए अपनाया जाता है?

(a) बैंक रेट में कमी

(b) रेपो रेट में कमी  

(c) सरकारी खर्च में वृद्धि

(d) सरकारी खर्च में कटौती

उत्तर d

व्याख्या: सरकारी खर्च में कटौती करने से अर्थव्यवस्था में मुद्रा की पूर्ती कम हो जाती है जिसके कारण मुद्रा स्फीति में कमी आ जाती है.

10. भारत में थोक मूल्य (WPI) पर मुद्रा स्फीति मापने का आधार वर्ष क्या है?

(a) 2004-05

(b) 2001-02

(c) 2011-12

(d) 2014-15

उत्तर c

व्याख्या: महंगाई मापने के लिए नया आधार वर्ष 2011-12 है.

भारतीय अर्थव्यवस्था पर 500+ प्रशन

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News