दिल्ली सरकार की ओर से 2024-25 के बजट में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की घोषणा की गई थी। इसे लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा कहा गया था कि महिलाओं को 1000 रुपये की मासिक सहायता के लिए मंजूरी मिल गई है।
हालांकि, पैसा चुनाव के बाद मिलेगा। साथ ही, चुनाव के बाद यह राशि बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी। इस कड़ी में बीते दिनों से इस योजना को लेकर पंजीकरण शुरू हो गया है। ऐसे में यह सवाल है कि क्या सिर्फ पीले कार्ड से पैसा मिल जाएगा या इसके लिए अन्य प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ेगा। क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें।
क्यों मिल रहा है पीला कार्ड
अभी महिला सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए आगे आ रहीं महिलाओं का पंजीकरण किया जा रहा है। इसके लिए महिलाओं को एक पीला कार्ड भी दिया जा रहा है।
क्या पीले कार्ड से मिलेगा पैसा
अब सवाल है कि क्या सिर्फ पीले कार्ड से ही महिलाओं को पैसा मिल जाएगा, तो इसका जवाब नहीं है। क्योंकि, बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा था कि पीले कार्ड के माध्यम से आप पार्टी द्वारा महिलाओं का पंजीकरण किया जा रहा है।
वहीं, राज्यसभा सांसद संजय सिंह द्वारा भी कहा गया था कि पार्टी द्वारा अभी पंजीकरण किया जा रहा है, जिससे यह पता चल सके कि कितनी महिलाएं योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक हैं।
कैसे मिलेगा योजना का लाभ
यदि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो इसके बाद सरकार को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को मंजूरी देनी होगी। इसके लिए सरकार की ओर से एक नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा। अंत में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं का ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा। इसके लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक खाते से जुड़ी जानकारी चाहिए होगी।
यदि पीला कार्ड है, तो क्या आपको मिलेगा पैसा
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यहां पीला कार्ड दिल्ली की पंजीकृत महिला वोटर को दिया जा रहा है। ऐसे में यह प्रत्येक महिला के पास हो सकता है। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि योजना का लाभ प्रत्येक महिला को मिले।
क्योंकि, यदि महिला पेंशनधारक है या फिर टैक्स भुगतान करती है या फिर सरकारी सेवा में है, तो इन महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे में सिर्फ पीला कार्ड बन जाना ही योजना का लाभ मिलने की गारंटी नहीं है।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह सामान्य अध्ययन से जुड़ा अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ेंः Private Limited और Limited Company में क्या होता है अंतर, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation