भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बड़ा संविधान है, जो कि 2 साल 11 महीने और 18 दिनों में बनकर तैयार हुआ था। संविधान को तैयार करने के लिए संविधान सभा का गठन किया गया था, जिसमें 389 सदस्य शामिल थे। हालांकि, आजादी के बाद यह संख्या घटकर 299 रह गई थी।
यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी है। वहीं, सामान्य अध्ययन के तौर पर भी इस लेख के माध्यम से आपकी जानकारी बढ़ेगी।
अनुच्छेद 14 – समानता का अधिकार (Right to Equality)
-यह अनुच्छेद कानून के समक्ष समानता और समान संरक्षण की गारंटी देता है।
-सरकार किसी भी नागरिक के साथ भेदभाव नहीं कर सकती है।
अनुच्छेद 19 – अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (Freedom of Speech & Expression)
-बोलने, लिखने, और किसी भी प्रकार से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है।
-इसमें आवागमन, संगठन बनाने और व्यापार करने की स्वतंत्रता भी शामिल है।
अनुच्छेद 21 – जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार (Right to Life & Personal Liberty)
-"जीने का अधिकार" और "सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार" सुनिश्चित करता है।
-इसमें स्वच्छ पर्यावरण, शिक्षा, भोजन, और गोपनीयता का अधिकार भी शामिल है।
-अनुच्छेद 32 – संविधानिक उपचारों का अधिकार (Right to Constitutional Remedies)
-यदि किसी नागरिक के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होता है, तो वह सीधे सुप्रीम कोर्ट जा सकता है।
-इसे "संविधान की आत्मा" भी कहा जाता है
अनुच्छेद 44 – समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code - UCC)
-यह अनुच्छेद पूरे देश के लिए एक समान नागरिक कानून लागू करने की बात करता है।
-यह विवाह, तलाक, उत्तराधिकार आदि मामलों में समानता सुनिश्चित करने के लिए प्रस्तावित है।
अनुच्छेद 51A – नागरिकों के मौलिक कर्तव्य (Fundamental Duties)
-42वें संशोधन (1976) में 10 मौलिक कर्तव्य जोड़े गए। बाद में एक और जोड़कर कुल 11 हुए।
-इसमें संविधान का पालन, राष्ट्रगान का सम्मान, पर्यावरण की रक्षा, वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना आदि शामिल हैं।
अनुच्छेद 72 – राष्ट्रपति के क्षमा करने की शक्ति (President’s Power to Pardon)
-राष्ट्रपति को मृत्युदंड सहित किसी भी दंड को माफ करने, कम करने या स्थगित करने की शक्ति देता है।
अनुच्छेद 110 – धन विधेयक (Money Bill)
-यह निर्धारित करता है कि कोई विधेयक धन विधेयक (Money Bill) है या नहीं।
-लोकसभा अध्यक्ष इसका निर्णय लेते हैं और राज्यसभा इसे अस्वीकृत नहीं कर सकती।
अनुच्छेद 112 – वार्षिक बजट (Annual Financial Statement)
-भारत सरकार का वर्षिक बजट (Union Budget) प्रस्तुत करने का प्रावधान देता है।
अनुच्छेद 368 – संविधान संशोधन की प्रक्रिया (Amendment of the Constitution)
-संसद को संविधान में संशोधन करने का अधिकार देता है।
-इसमें तीन प्रकार के संशोधन शामिल हैं – साधारण बहुमत, विशेष बहुमत और विशेष बहुमत + राज्य विधानसभाओं की सहमति।
पढ़ेंः भारत का पहला निजी रेलवे स्टेशन कौन-सा है, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation