India vs New Zealand Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है, जहां खिताबी भिड़ंत में दुनिया की दो दिग्गज वनडे टीमें – भारत और न्यूजीलैंड – आमने-सामने है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस महामुकाबले में भारत के पास न सिर्फ लगातार दूसरा ICC टाइटल जीतने का मौका है, बल्कि 2000 में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला चुकता करने का भी सुनहरा अवसर रहेगा. न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का किया फैसला.
सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में कदम रखा, जबकि न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताबी दौड़ में अपनी जगह पक्की की थी. गौरतलब है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने पिछले साल वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप जीतकर 13 साल का खिताबी सूखा खत्म किया था. वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने आखिरी बार 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीत दर्ज की थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम इंडिया एक और ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पाती है!
यह भी देखें:
किस देश ने कब जीता चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल, देखें फुल विनर लिस्ट
अब अगला ICC टूर्नामेंट कौन-सा है? कब और कहां किया जायेगा आयोजित, देखें 2031 तक का शेड्यूल
IND vs NZ CT 25 Final Updates:
IND VS NZ: शुभमन गिल और रोहित शर्मा क्रीज पर, 252 का लक्ष्य
IND VS NZ: कुलदीप ने उड़ाया रवीन्द्र का विकेट, साथ ही विलियमसन को भी फसाया.
India vs New Zealand Final: भारत बनाम न्यूजीलैंड: न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका, वरुण ने यंग को फसाया अपने चक्रव्यूह में.
India vs New Zealand Final: श्रेयस ने छोड़ा धाकड़ रचिन रवीन्द्र का कैच, जुड़े रहिये लेटेस्ट अपडेट के लिए
IND VS NZ: शमी ने फॉलो थ्रू में मिस किया रचिन का कैच, भारत जो अभी भी पहले विकेट की तलाश
IND VS NZ: भारतीय टीम गेंदबाजी के लिए मैदान पर उतरी, मोहम्मद शमी ने की शुरुआत, NZ के ओपनर रचिन और यंग क्रीज पर.
India vs New Zealand Final Key Battle: टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी अहम साबित होंगे, शमी ने रचिन रविंद्र को दो बार और केन विलियमसन को 3 बार OUT किया है.
India vs New Zealand CT 2025: कप्तान रोहित लगातार 12वीं बार हारे टॉस, और भारत 15वीं बार हारा टॉस.
India vs New Zealand Final: न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का किया फैसला. भारत करेगा फील्डिंग.
IND VS NZ टक्कर: भारत अपने स्पिनरों की ताकत पर निर्भर करेगा, जिन्होंने कई मौकों पर विपक्षी टीम को हैरान किया है. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) भारत के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते है.
IND VS NZ पिछले 5 वनडे: बता दें की भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पिछले पांच वनडे मुकाबलों में भारत ने सभी मैच जीते है, जिससे भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
India vs New Zealand Final: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सबसे ज़्यादा स्कोर 5 विकेट पर 355 रन है, जो इंग्लैंड ने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ़ बनाया था. स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे कम स्कोर 9 विकेट पर 166 रन है, जो यूएई ने 2018 में नामीबिया के खिलाफ़ बनाया था.
IND vs NZ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल 2025 हाईलाइट्स:
तारीख | 9 मार्च 2025 |
स्थान | दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई |
टॉस टाइम | दोपहर 2:00 बजे (IST) (न्यूजीलैंड जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी) |
मैच शुरू | दोपहर 2:30 बजे (IST) |
टीम | भारत बनाम न्यूजीलैंड |
लाइव टेलीकास्ट | स्टार स्पोर्ट्स, स्पोर्ट्स 18 |
लाइव स्ट्रीमिंग | जियोसिनेमा, हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट |
फील्ड अंपायर | पॉल रीफ़ेल और रिचर्ड इलिंगवर्थ |
थर्ड अंपायर | जोएल विल्सन |
मैच रेफरी | रंजन मदुगले |
IND vs NZ Playing 11:
Probable 11 टीम इंडिया: रोहित शर्मा (C), शुबमन गिल (VC), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (WK), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती.
Probable 11 NZ: विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, टॉम लैथम (WK), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (C), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ.
टीम इंडिया के 5 Key प्लेयर:
यहां आप भारत के उन पांच खिलाड़ियों का नाम जानेंगे जो कही भी फाइनल मैच का रुख मोड़ सकते है-
- वरुण चक्रवर्ती
- विराट कोहली
- रोहित शर्मा
- हार्दिक पंड्या
- कुलदीप यादव
कीवी के 5 Key प्लेयर:
- रचिन रविंद्र
- ग्लेन फिलिप्स
- केन विलियमसन
- विलियम ओरोर्के
- मिशेल सेंटनर
यह भी देखें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation