टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सफ़र को इतिहास के पन्नों में जाने में सिर्फ एक मैच का फासला है. आखिरकार 54 मैचों के बाद वह समय भी आ गया जब टी20 वर्ल्ड कप के नए चैंपियन से दुनिया रूबरू होने वाली है. भारत और दक्षिण अफ्रीका आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में आमने-सामने है. बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का 7वां मैच है, इससे पहले दोनों टीमों में छः बार भिडंत हुई है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 8 बजे से शुरू होगा. वहीं स्थानीय समय की बात करें तो सुबह 10:30 बजे (14:30 GMT) से खेला जायेगा. केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम की क्षमता 28,000 दर्शकों की है. दोनों ही टीमों ने अपने पिछले पांच मुकाबले जीतकर आई है. भारत को तीन शुरूआती झटके लगे. रोहित, सूर्या और पंत आउट. कोहली और अक्षर ने पारी की संभाला.
यह भी देखें: T20 World Cup 2024 Prize Money: भारत और दक्षिण अफ्रीका ही नहीं सेमीफाइनलिस्ट टीमें भी मालामाल, देखें लिस्ट
South Africa vs India Final 2024 भारत के रनों की गति धीमी:भारत को द. अफ्रीका के खिलाफ एक बड़ा टोटल तैयार करना होगा विराट और दुबे क्रीज पर, कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. South Africa vs India Final 2024 कोहली और अक्षर ने पारी संभालीफाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट जल्दी खो दिए है, रोहित ने 9, सुर्या ने 3 और पंत शून्य पर आउट हुए, लेकिन विराट और अक्षर पटेल ने पारी को संभाल लिया है. 10 ओवर में भारत ने 75 रन बना लिए है. South Africa vs India Final भारत ने टॉस जीताभारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. South Africa vs India Final फाइनल प्लेइंग 11 आई सामने: SA vs IND भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, और अर्शदीप सिंह. SA vs IND साउथ अफ्रीका के अंतिम 11: एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, एनरिक नोर्टजे. South Africa vs India Final प्रैक्टिस शुरू:बता दें कि बस थोड़ी ही देर में टॉस होने वाला है, मैदान पर कोहली, रोहित, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप सहित सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस करते दिख रहे है. साथ में हेड कोच भी मैदान पर दिख रहे है. -Update 29 June 2024, 07:26 pm (IST) South Africa vs India Final कब होगा टॉस आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने हैं. टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगा और मैच रात 8:00 बजे से शुरू होगा. फाइनल मुकाबला दोनों टीमों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचक होने की उम्मीद है. -Update 29 June 2024, 07:13 pm (IST) South Africa vs India Live Match लाइव कवरेज कैसे देखें: बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले जा रहे भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल स्पोर्टस्टार पर लाइव देख सकते है. -Update 29 June 2024, 07:07 pm (IST) IND vs SA Final 2024 रोहित एंड कंपनी के पास शानदार मौका: केंसिंग्टन ओवल उत्साह से भरपूर है क्योंकि 54-मैचों की प्रतियोगिता आज यहां फाइनल के साथ समाप्त होगी. सभी फैन्स शानदार फाइनल की उम्मीद कर रहे है. भारत इससे पहले साल 2013 में ICC ट्रॉफी जीता था, रोहित एंड कंपनी 11 साल का सुखा समाप्त करना चाहेगी. -Update 29 June 2024, 07:00 pm (IST) SA vs IND South Africa Probable 11 ( साउथ अफ्रीका संभावित 11) एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, एनरिक नोर्टजे. -Update 29 June 2024, 06:36 pm (IST) IND vs SA फाइनल से पहले भारतीय हेड कोच ने क्या कहा: टी20 विश्व कप फाइनल से पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि ''मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ी अतीत का बोझ लेकर चलते हैं और अतीत में क्या हुआ है. मुझे लगता है कि जैसे ही हम अहमदाबाद से आगे बढ़ेंगे, मुझे यकीन है कि वे इतिहास के बारे में नहीं सोच रहे होंगे और यह एक नया दिन होगा.'' -Update 29 June 2024, 06:05 pm (IST)
IND vs SA India Probable 11 (भारत संभावित 11) रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, और अर्शदीप सिंह. -Update 29 June 2024, 05:51 pm (IST) ind vs sa final 2024 umpire name फाइनल में फील्ड अंपायर कौन? फील्ड अंपायर- क्रिस गैफ़नी और रिचर्ड इलिंगवर्थ थर्ड अंपायर- रिचर्ड केटलबोरो मैच रेफरी- रिची रिचर्डसन -Update 29 June 2024, 05:42 pm (IST) IND vs SA final 2024 कोई भी डिफेंड नहीं कर पाया है टाइटल टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक कोई भी टीम टाइटल डिफेंड नहीं कर पायी है. इस बार भारत ने गत विजेता इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है. यदि भारत इस बार ख़िताब जीतता है तो यह उसका दूसरा ख़िताब होगा. -Update 29 June 2024, 05:35 pm (IST) india vs south africa final 2024 weather रिजर्व डे भी धुला तो कौन होगा विजेताबारिश के कारण यदि मैच रिजर्व डे में भी नहीं संपन्न नहीं हो पाया तो ऐसे स्थिति में दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जायेगा. हालांकि यदि स्कोर बराबरी पर होता है तो सुपर ओवर खेला जायेगा. -Update 29 June 2024 04:24 pm (IST) IND vs SA Final: कब और कैसे देखें मैच:फाइनल मैच आप सभी स्टार स्पोर्ट्स 1 HD और SD चैनलों पर अंग्रेजी कमेंट्री में और स्टार स्पोर्ट्स 3 HD और SD चैनल पर हिंदी कमेंट्री में देख के सकते है, हिंदी कमेंट्री की बात करें तो आपको नवजोत सिंह सिद्धू की क्रिकेट से जुड़ी मसालेदार बातें भी सुनने को मिलेगी. -Update 29 June 2024 04:15 pm (IST) IND VS SA Final 2024 2 अजेय टीमें खेलेंगी फाइनल:टी20 विश्वकप के इतिहास में यह पहल मौका है जब दो अजेय टीमें टी20 विश्व कप के फाइनल में है. भारत और दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है. -Update 29 June 2024 04:07 pm (IST) |
यह भी देखें: T20 World Cup Winners List: भारत सहित किस देश ने कब जीता टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल, देखें पूरी लिस्ट
कब और कितने बजे है फाइनल:
फाइनल में बस कुछ ही घंटो का समय बचा हुआ है, यह मैच ब्रिजटाउन, बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जायेगा. भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 8 बजे से शुरू होगा. वहीं स्थानीय समय की बात करें तो सुबह 10:30 बजे (14:30 GMT) से खेला जायेगा. केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम की क्षमता 28,000 दर्शकों की है. दोनों ही टीमों ने अपने पिछले पांच मुकाबले जीतकर आई है. जहां एक ओर भारत ने गत विजेता इंग्लैंड को रौंदते हुए फाइनल में एंट्री मारी है वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है. दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही है और दोनों टीमों ने अपने पिछले पांच मैच जीकर आई है ऐसे में दर्शकों को एक शानदार फाइनल देखने का मौका मिलने वाला है.
Pitch Condition केंन्सिंग्टन ओवल की कैसी है पिच:
केंन्सिंग्टन ओवल की पिच बल्लेबाजों के लिए उतनी मददगार नहीं है जीतनी पेश गेंदबाजी के लिए मददगार है. इस पिच पर पेस गेंदबाजों को स्पिनरों की तुलना में थोड़ी अच्छी मदद मिलती है. ऐसे में दर्शकों को एक शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है क्योंकि टीम इंडिया और दक्षिण अफ़्रीकी टीम क्वालिटी पेसर्स और स्पिनर्स से सजी हुई है. फाइनल पिच नंबर 4 पर खेला जाएगा, इससे पहले इस पिच पर नामीबिया बनाम ओमान और स्कॉटलैंड बनाम इंग्लैंड के मैच खेले गए है.
Ind vs SA Final T20 2024 Toss Role पहले बल्लेबाजी बेहतर या गेंदबाजी:
केंन्सिंग्टन ओवल में अब तक खेले गए आठ मैचों में से पांच में टॉस जीतने वाली टीमों ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, लेकिन मैच का परिणाम मिला जुला ही रहा है. लेकिन आपको बताते चले की यह वहीं मैदान है जहां भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से मात दी थी.
यह भी देखें: Most Runs In T20 World Cup 2024: सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन है? देखें यहां पूरी लिस्ट
IND vs SA HEAD-TO-HEAD IN T20Is भारत या दक्षिण अफ्रीका किसका पलड़ा भारी:
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 14 मैच जीते हैं और दक्षिण अफ्रीका ने 11 मैच जीते हैं, जबकि 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला था. दोनों टीमों के बीच अंतिम मुकाबला दिसंबर 2023 में जोहान्सबर्ग में खेला गया था, जिसमें भारत ने 106 रन से जीत दर्ज की थी. वहीं अंतिम पांच मुकाबलों में भारत ने 2 और दक्षिण अफ्रीका ने 3 मैच जीते हैं.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका- रिकॉर्ड | |
मैच | 26 |
भारत ने जीता | 14 |
दक्षिण अफ्रीका ने जीता | 11 |
कोई परिणाम नहीं | 1 |
सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी | रोहित शर्मा (भारत) - 850 रन |
सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज | जसप्रीत बुमराह (भारत) - 35 विकेट |
यह भी पढ़ें: Most Wickets In T20 World Cup 2024 सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन है? यहां देखें पूरी लिस्ट
IND vs SA Playing 11 भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग 11
फाइनल मैच से पहले यह उम्मीद की जा रही है कि दोनों ही टीमें अपने पिछले मैच के प्लेइंग 11 के साथ ही उतरना चाहेंगी-
भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव.
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी
यह भी देखें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation