IPL 2025 Playoffs Scenarios: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अब अपने रोमांचक मोड़ पर है, जहां हर मैच प्लेऑफ की जंग को रोचक बना रहा है. टॉप 4 में भले ही कुछ टीमें मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जैसी टीमें अब भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं. इनके पास सीधे टॉप पर पहुंचने का मौका नहीं है, लेकिन प्लेऑफ में पहुँचने का मौका अब भी है और ये टीमें क्वालीफाई कर सकती हैं. पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) सहित पॉइंट टेबल 2025 में निचले पायदान पर रहने वाली टीमों का क्वालिफिकेशन सिनेरियो देखते है.
IPL इतिहास के सबसे कम टोटल जो हुए डिफेंड, इस टीम ने 2 बार किया कमाल
IPL 2025 में बैक टू बैक Super Over में भी रन बराबर, फिर कैसे होगा विजेता का फैसला
प्लेऑफ के लिए कितने पॉइंट्स जरुरी?
इस सीजन भी हर टीम को लीग स्टेज में 14 मैच खेलने हैं. पिछले वर्षो के रिकॉर्ड को देखें तो 16 पॉइंट (यानि 8 जीत) टीम को बिना किसी अन्य रिजल्ट पर निर्भर हुए टॉप-4 में पहुंचाने के लिए पर्याप्त होते हैं.
यदि किसी टीम के 16 से कम अंक होते हैं, तो उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दूसरे मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ता है. वहीं यदि पॉइंट्स बराबर होते हैं, तो नेट रन रेट (NRR) का बड़ा रोल होता है.
क्या है पॉइंट्स टेबल का स्टेटस:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 14 पॉइंट्स (NRR: +0.521) के साथ टॉप पर है, और टीम का प्लेऑफ में स्थान लगभग पक्का है. RCB अपने बचे हुए 4 में से 3 मैच घर पर ही खेलेगी.
गुजरात टाइटंस (GT) 8 में से 6 मैच जीत के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है. दो जीत के बाद टीम आसानी से प्लेऑफ में जगह पक्का कर सकती है. वहीं पंजाब किंग्स (PBKS)के 9 मैच में 11 अंक (5 जीत) है. PBKS के प्लेऑफ में सीधे जगह बनाने के लिए बचे 5 में से कम से कम 3 जीत जरूरी होगी.
KKR, SRH और LSG के क्या है चांस?
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बचे हुए सभी पांचों मैच जीतने होंगे. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को अपने बाकी चार में से कम से कम तीन मैच जीतने की जरूरत है. इन सभी टीमों के लिए अच्छा नेट रन रेट (NRR) बनाए रखना भी बेहद जरूरी होगा, ताकि बराबरी की स्थिति में बढ़त मिल सके.
RR और CSK प्लेऑफ के लिए कैसे कर सकते है क्वालीफाई?
राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता बेहद कठिन है. दोनों को अपने बचे हुए सभी पांच मैच जीतने होंगे. इसके अलावा, उन्हें दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. बेहतर नेट रन रेट (NRR) भी जरूरी होगा ताकि टाई होने पर फायदा मिल सके. दोनों टीमों के 9 मैचों में केवल 2-2 जीत ही है.
टॉप-2 में फिनिश करने का क्या है फायदा?
बात दें कि पॉइंट टेबल में टॉप-2 में फिनिश करने का फायदा यह होता है कि टीम के क्वालीफ़ायर 1 में हारने के बाद में फाइनल में जगह बनाने का एक मौका रहता है.
क्वालीफ़ायर 1: टॉप-2 टीमें (Team 1 vs Team 2) भिड़ेंगी, जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में जाएगी.
एलिमिनेटर: तीसरी और चौथी रैंक वाली टीमें (Team 3 vs Team 4) भिड़ेंगी.
क्वालीफ़ायर 2: क्वालीफ़ायर 1 की हारने वाली टीम और एलिमिनेटर की जीतने वाली टीम भिड़ेंगी.
फाइनल: क्वालीफ़ायर 1 और क्वालीफ़ायर 2 के विजेता आपस में भिड़ेंगे.
IPL 2025 Schedule, Teams: 18वें सीजन का आगाज और कहां होगा Final, पूरा शेड्यूल और वेन्यू यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation