आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस (GT) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 36 रनों से हराकर IPL 2025 की अपनी पहली जीत दर्ज की. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में GT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196/8 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें साई सुदर्शन ने 63 रन (41 गेंद) की शानदार पारी खेली. जवाब में मुंबई इंडियंस 160/6 ही बना सकी. इस मैच में कुल 16 छक्के लगे. प्रसिद्ध कृष्णा को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. गुजरात के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर MI की बल्लेबाजी को बांधे रखा और GT को सीजन की पहली जीत दिलाई.
यह भी देखें:
IPL 2025 Points Table: कौन सी टीम Top पर, किसे मिलेगा प्लेऑफ का टिकट? देखें Team Standings
इस प्लान के साथ Free में देखें IPL 2025 के सभी मैच, ये रही JioHotstar प्लान्स की लिस्ट
IPL 2025 में बैक टू बैक Super Over में भी रन बराबर, फिर कैसे होगा विजेता का फैसला
GT vs MI मैच डिटेल्स:
तारीख: 29 मार्च 2025
स्टेडियम: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
मुकाबला: गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस
रिजल्ट: गुजरात टाइटंस ने 36 रनों से जीत दर्ज की
मैच में कुल छक्के: 16
प्लेयर ऑफ द मैच: प्रसिद्ध कृष्णा
मैच का स्कोरकार्ड:
🔹 गुजरात टाइटंस: 196/8 (20 ओवर)
🔹 मुंबई इंडियंस: 160/6 (20 ओवर)
GT vs MI मैच हाइलाइट्स:
साई सुदर्शन ने खेली शानदार पारी!
गुजरात टाइटंस की तरफ से साई सुदर्शन (63 रन, 41 गेंदों में) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. शुभमन गिल ने भी उपयोगी योगदान दिया.
गुजरात की गेंदबाजी का जलवा!
गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, कगिसो रबाडा और राशिद खान की अगुवाई में GT ने MI को 160/6 पर रोक दिया. यह आईपीएल में पहली बार था जब राशिद खान ने पूरे 4 ओवर नहीं फेंके.
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी लड़खड़ाई!
MI के बल्लेबाज बड़ी साझेदारियां नहीं बना सके. कगिसो रबाडा और GT के बाकी गेंदबाजों ने मुंबई इंडियंस की रनगति पर रोक लगा दी, जिससे वे लक्ष्य से पीछे रह गए.
हार्दिक पांड्या की वापसी अहमदाबाद में!
GT से MI में जाने के बाद हार्दिक पांड्या ने पहली बार नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कप्तान के रूप में वापसी की, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
मैच में कुल छक्के: 16
प्लेयर ऑफ द मैच: प्रसिद्ध कृष्णा
हार्दिक पांड्या बनाम कगिसो रबाडा (T20 रिकॉर्ड):
पारी: 13
रन: 75
गेंद: 55
आउट: 3 बार
गुजरात टाइटंस ने इस मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए मुंबई इंडियंस को करारी शिकस्त दी, जबकि MI को अब अपनी रणनीतियों पर फिर से विचार करना होगा.
यह भी देखें:
Ghibli Style Image Free: फ्री में ChatGPT पर कैसे जनरेट करें अपनी शानदार Ghibli इमेज, ये है स्टेप
देश की किन ट्रेनों में यात्रियों को मिलता है फ्री में नाश्ता और खाना? देखें लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation