उत्तर प्रदेश भारत का चौथा सबसे बड़ा राज्य है। साथ ही, यह सबसे अधिक आबादी वाला राज्य भी है। साल 2011 में यहां की जनसंख्या 19 करोड़ 98 लाख 12 हजार 341 दर्ज की गई थी, जो कि पूरे देश की करीब 16.5 फीसदी थी।
किसी भी राज्य में जनसंख्या का अधिक होना वहां के संसाधनों पर असर डालता है। ऐसे में जहां इतनी बड़ी संख्या में लोग रहेंगे, वहां मेडिकल सुविधा बड़ी और बेहतर की जरूरत होगी।
इस कड़ी में उत्तर प्रदेश में कई बड़े-बडे़ सरकारी अस्पताल मौजूद हैं। हालांकि, क्या आप यूपी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के बारे में जानते हैं, यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
यूपी में कितने सरकारी अस्पताल हैं
आयुष्मान योजना के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में कुल 5834 अस्पताल संचालित हो रहे हैं। इनमें सरकारी अस्पतालों की संख्या 2949 और निजी अस्पतालों की संख्या 2885 है। आपको बता दें कि यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज हैं।
यूपी का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल कौन-सा है
उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल किंज जॉर्ज मेडिकल कॉलेज(KGMU) है। यह अस्पताल राज्य की राजधानी लखनऊ में स्थित है।
1817 में मिला था 3 लाख रुपये दान
केजीएमयू के लिए महाराजा विजय नागरन ने 1817 में तीन लाख रुपये का दान किया था, जिससे प्रदेश में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकिस्ता सुविधा मिल सके।
1905 में मेडिकल कॉलेज के रूप में शुरुआत
साल 1905 के दिसंबर में प्रिंस ऑफ वेल्स ने मेडिकल कॉलेज के रूप में अस्पताल की शुरूआत की थी।
1911 में निकला पहला बैच
केजीएमयू से MBBS का पहला बैच साल 1911 में निकला था। बैच में कुल 31 छात्र थे, जिन्हें इलाहाबद विश्वविद्यालय से डिग्री प्रदान की गई थी, क्योंकि यह उस समय इलाहबाद विश्वविद्यालय से संबद्ध था। हालांकि, बाद में यह लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध हो गया था।
232 बेड से हुई थी शुरुआत
केजीएमयू में शुरुआत में कुल 232 बेड हुआ करते थे। हालांकि, वर्तमान में इसकी संख्या 4000 से अधिक हो गई है। वहीं, यहां ओपीडी में प्रतिदिन 5 हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं।
2002 में मिला यूनिवर्सिटी का दर्जा
साल 1956 में कॉलेज में पैथोलॉजी समेत अन्य सुविधाएं जोड़ी गईं। वहीं, साल 2002 में कॉलेज को यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation