उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है। इसके साथ ही यह सबसे अधिक जिले वाला राज्य भी है। विविध संस्कृति और अनूठी पंरपराओं वाला यह राज्य अपने अनूठेपन के लिए जाना जाता है। यही वजह है कि हर साल यहां बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी पर्यटन के लिए पहुंचते हैं। भारतीय रेलवे का अधिकांश भाग भी राज्य से होकर गुजरता है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन-सा है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
भारत में कुल रेलवे स्टेशन
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि भारत में कुल कितने रेलवे स्टेशन मौजूद हैं। आपको बता दें कि भारत में कुल रेलवे स्टेशन की संख्या सात हजार से अधिक है। वहीं, भारत में हर दिन 22 हजार से अधिक ट्रेनों का संचालन होता है, जिसमें से 13 हजार से अधिक यात्री ट्रेनें मौजूद हैं। इन ट्रेनों से प्रतिदिन दो करोड़ से अधिक यात्री सफर करते हैं।
पढ़ेंः भारत का सबसे छोटा जिला कौन-सा है, जानें
उत्तर प्रदेश में कुल रेलवे स्टेशन
उत्तर प्रदेश में रेलवे स्टेशन की बात करें, यहां करीब 550 रेलवे स्टेशन मौजूद हैं। इसमें से 230 से अधिक उत्तर-मध्य रेलवे जोन में आते हैं। वहीं, 170 से अधिक उत्तर-पूर्व रेलवे जोन में आते हैं।
उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन
अब सवाल है कि उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन-सा है, तो आपको बता दें कि प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन गोरखपुर रेलवे स्टेशन है, जो कि प्रदेश के मुख्य जंक्शन रेलवे स्टेशनों में आता है।
क्यों है सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन
अब आप सोच रहे होंगे कि गोरखपुर ही सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन क्यों है, तो आपको बता दें कि गोरखपुर रेलव स्टेशन अपने यहां मौजूद प्लेटफॉर्म की वजह से सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है, जिसकी कुल लंबाई 1300 मीटर है।
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन
आपको यह भी बता दें कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहले दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफॉर्म वाला स्टेशन हुआ करता था। हालांकि, कर्नाटक के हुबली में सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म होने के बाद यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म वाला रेलवे स्टेशन बन गया है।
पूर्वांचल का महत्त्वपूर्ण रेलवे स्टेशन
उत्तर प्रदेश का गोरखपुर रेलवे स्टेशन पूर्वांचल उत्तर प्रदेश का महत्त्वपूर्ण रेलवे स्टेशन भी है, जो कि पूर्वी उत्तर प्रदेश को बिहार के साथ जोड़ता है। इसके साथ ही यह उत्तर भारत को पूर्वांचल से भी जोड़ता है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation