Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी आज इतिहास रचते हुए लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले लिए है. भारतीय राजनीति में ऐतिहासिक रूप से मोदी ने न केवल अपने राजनीतिक कौशल और जनप्रियता को साबित किया है बल्कि एक नया कीर्तिमान भी स्थापित किया है. नरेंद्र मोदी की इस हैट्रिक ने देशवासियों के बीच नए उत्साह और उम्मीद की किरण जगा दी है. लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल की है.
यह भी देखें:
प्रधानमंत्री और सांसद के शपथ में क्या है अंतर, पीएम दो बार क्यों लेते है शपथ?
कब बनी थी पहली गठबंधन सरकार और कौन बना था प्रधानमंत्री?
मोदी की यह उपलब्धि भारतीय राजनीति में उनकी मजबूत पकड़ और जनता के बीच उनकी अपार लोकप्रियता का प्रमाण है. वहीं अभी तक उनके नेतृत्व में देश ने कई महत्वपूर्ण नीतिगत सुधार और विकास के नए आयाम देखे हैं. अब 9 जून का यह दिन भारतीय राजनीति के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ गया है.
राष्ट्रपति भवन में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण:
मनोनीत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और नए मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य आज शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में शपथ ले लिए है. इससे पहले मनोनीत प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी और सरकार बनाने का दावा पेश किया था. हाल ही में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने उन्हें अपना नेता चुना था.
विदेशी नेता भी बनेंगे एतिहासिक पल के गवाह:
इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कई विदेशी नेता शामिल होंगे, जिनमें श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रविंद कुमार जुगनौथ, नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड', भूटान के प्रधान मंत्री शेरिंग तोबगे और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ जैसे नेता शामिल हुए.
यह भी देखें:
Lok Sabha Election Results 2024: सबसे अधिक और सबसे कम वोटों से जीतने वाले उम्मीदवार कौन है?
Lok Sabha चुनाव में बिहार से सबसे अधिक और सबसे कम वोटों से जीतने वाले नेता कौन है?
लगातार तीन बार पीएम की शपथ लेने वाले दूसरे नेता:
आज शाम शपथ लेते ही पीएम मोदी लगातार तीन बार पीएम की शपथ लेने वाले देश के दूसरे नेता बन गए है. इससे पहले वह साल 2014 और साल 2019 में प्रधानमंत्री की शपथ ले चुके है. यह उनका लगातार तीसरा कार्यकाल है.
नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी की हैट्रिक:
आज शाम ‘‘मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी ईश्वर की शपथ…….’’ की आवाज के बाद, नरेंद्र मोदी देश के दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री बन जायेंगे जिन्होंने लगातार तीन बार यह पद संभाला है. पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 1952, 1957 और 1962 के आम चुनावों में जीत हासिल कर लगातार तीन बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. वह 16 साल और 286 दिनों तक सत्ता में रहे थे जो भारतीय राजनीति में सर्वाधिक है.
एनडीए को मिला था बहुमत:
एनडीए ने हाल ही में संपन्न चुनावों में 543 लोकसभा सीटों में से 293 सीटें जीती थी, जिससे वह बहुमत के आंकड़े को आसानी से पार कर गई. वहीं 'INDIA' गठबंधन ने कड़ी टक्कर दी और 232 सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रहा. कांग्रेस ने 2019 के चुनावों में अपनी संख्या 52 से लगभग दोगुनी कर इस बार 99 कर ली है. वहीं समाजवादी पार्टी ने यूपी में शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड 37 सीटों पर जीत दर्ज की है.
यह भी देखें:
निर्वाचित सांसदों को हर महीने मिलेगा कितना वेतन? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation