नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश का नेतृत्व कर रहे है. मोदी 9 जून को शाम 7:15 बजे तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री की शपथ ले ली है. मोदी के नेतृत्व में इस बार बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला और पार्टी 240 सीटें ही जीत पाई. भारत ने विभिन्न गठबंधन सरकारों का दौर देखा, जिसमें संयुक्त मोर्चा, एनडीए और यूपीए सरकारें शामिल थीं. 1989 के बाद से 2014 तक किसी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला और गठबंधन की सरकारें रही थी.
आपकी जानकरी के लिए बता दें कि गठबंधन सरकार वह होती है जिसमें कई राजनीतिक दल एक साथ मिलकर सरकार बनाते हैं. यह तब होता है जब किसी एक पार्टी को अकेले संसदीय बहुमत नहीं मिलता और उसे सरकार बनाने के लिए अन्य दलों के समर्थन की आवश्यकता होती है. साथ ही सहयोगियों को संतुष्ट रखने की चुनौती भी होती है.
यह भी पढ़ें:
भारतीय राजनीति में लगातार तीन बार पीएम की शपथ लेने वाले नेता कौन है?
गठबंधन सरकारें अक्सर समझौते और सहयोग पर आधारित होती हैं, जिसमें विभिन्न दलों को अपने-अपने एजेंडे और प्राथमिकताओं के बीच संतुलन बनाना पड़ता है. यहां हम देश में बनने वाली गठबंधन सरकारों की चर्चा करने जा रहे है.
भारत में कब बनी पहली गठबंधन सरकार:
First Coalition Government In India: देश ने काफी लंबे समय तक गठबंधन सरकारों का दौर देखा है. जनता पार्टी ने साल 1977 में देश में पहली गठबंधन सरकार की नींव रखी और मोरारजी देसाई पीएम बने. यह सरकार मार्च 1977 से जुलाई 1979 तक चली. यह पहली गैर-कांग्रेसी राष्ट्रीय सरकार भी थी जो इमरजेंसी के दौर के बाद गठित हुई थी.
मोरारजी देसाई 24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. उनके बाद जनता दल (सेक्युलर) के चौधरी चरण सिंह 1980 में कोंग्रेस ने समर्थन से प्रधानमंत्री बने थे.
जब वीपी सिंह बने पीएम:
इसके बाद,1989 में राष्ट्रीय मोर्चा के नेतृत्व में वीपी सिंह की सरकार बनी. इस सरकार ने भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया और गिर गयी. इसके बाद चंद्रशेखर ने कांग्रेस के बाहरी समर्थन के साथ सरकार बनाई थी. साल 1991 में, कांग्रेस को 232 सीटें मिलीं, जिससे पीवी नरसिंह राव को अन्य दलों पर निर्भर रहना पड़ा था.
यह भी पढ़ें:
Lok Sabha Election Results 2024: सबसे अधिक और सबसे कम वोटों से जीतने वाले उम्मीदवार कौन है?
निर्वाचित सांसदों को हर महीने मिलेगा कितना वेतन? जानें
संयुक्त मोर्चा की सरकार:
संयुक्त मोर्चा की सरकार ने 1 जून, 1996 से 19 मार्च, 1998 तक देश में शासन किया था. इस दौर में देश ने दो प्रधानमंत्री देखें पहले एच डी देवेगौड़ा और फिर इंद्रकुमार गुजराल. देवेगौड़ा ने कांग्रेस के बाहर से समर्थन प्राप्त कर 13 दलों के संयुक्त मोर्चा की सरकार चलाई थी. इसके बाद इंद्र कुमार गुजराल ने देवेगौड़ा की जगह ली थी.
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए-1 )
भाजपा के नेतृत्व में बने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में दो सरकारें बनाईं. गठबंधन ने 9 मार्च, 1998 से 22 मई, 2004 अपनी सरकार चलाई थी. इस गठबंधन में भाजपा के साथ अन्नाद्रमुक, बीजद, अकाली दल, शिवसेना, टीएमसी जैसे दल शामिल थे.
पहली गठबंधन सरकार जिसने कार्यकाल किया पूरा:
भारत में पहली गठबंधन सरकार जिसने अपना पूरा कार्यकाल पूरा किया, वह अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) था, जो 1999 से 2004 तक चली थी.
यूपीए सरकार (22 मई, 2004 से 26 मई, 2014)
इसके बाद दौर आया कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) का जिसने मनमोहन सिंह के नेतृत्व में दो बार सरकार चलाई. इस गठबंधन में एनसीपी, राजद, लोजपा, डीएमके, तृणमूल, टीआरएस, झामुमो जैसे दल शामिल थे और कुछ दलों ने सरकार को बाहर से समर्थन दिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation