क्रिकेट विश्व कप 2019 में नियुक्त अंपायर और मैच रेफरियों की सूची

Jun 10, 2019, 16:26 IST

अदालत में जो भूमिका जज की होती है वही भूमिका क्रिकेट के मैदान में अंपायर और मैदान के बाहर मैच रेफरी की होती है. वर्तमान में इंग्लैंड में जारी क्रिकेट विश्व कप में ICC ने विश्व कप के शुरू होने से पहले ही विश्व के सबसे अनुभवी अंपायरों और मैच रेफरी की सूची जारी कर दी थी. आइये इस लेख में जानते हैं कि विश्व कप 2019 में किसे अंपायर और मैच रेफरी बनाया गया है.

Kumar Dharmsena
Kumar Dharmsena

क्रिकेट के खेल में जज की भूमिका निभाने वाले व्यक्ति को अंपायर कहा जाता है और मैच के दौरान ICC के नियमों का पालन करवाने और खिलाडियों में अनुसाशन की जिम्मेदारी मैच रेफरी को दी जाती है. इंग्लैंड में खेले जा रहे 12वें विश्व कप में ICC ने 16 अंपायर और 6 मैच रेफरी की नियुक्ति कर दी है.

ICC विश्व कप की पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए इस लेख में हम ICC क्रिकेट विश्व कप 2019 से जुड़े मैच अधिकारियों अर्थात अंपायरों और मैच रेफरियों की सूची एवं उनके आंकड़े दे रहे हैं. ये आंकड़े विश्व कप शुरू होने से पहले तक के हैं.
ICC क्रिकेट विश्व कप 2019 से जुड़े अंपायरों की सूची  
1. इयान गोल्ड (इंग्लैंड)
61 वर्षीय इयान गोल्ड इंग्लैंड के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रह चुके हैं. इयान गोल्ड ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने अंपायरिंग करियर की शुरूआत वेस्ट इंडीज में आयोजित 2007 के विश्व कप में की थी, जहाँ उन्हें 3 मैचों में अंपायरिंग करने का मौका मिला था. 2019 क्रिकेट विश्व कप के पहले तक इयान गोल्ड ने 74 टेस्ट, 135 वनडे और 37 टी-20 मैचों में फील्ड अंपायर की भूमिका निभाई है.

ian gold
2. ब्रूस ऑक्सनफोर्ड (ऑस्ट्रेलिया)
59 वर्षीय ब्रूस ऑक्सनफोर्ड वर्ष 2008 से ICC के अंतरराष्ट्रीय स्तर के अंपायर हैं, जब उन्होंने पहली बार एक वनडे मैच में अंपायरिंग की थी. वर्ष 2012 में उन्हें पदोन्नति देकर ICC के एलीट पैनल में शामिल किया गया. अब तक उन्होंने 55 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी20 मैचों में मैदानी अंपायर की भूमिका निभाई है.

Oxenford umpire
3. मरे इरास्मस (दक्षिण अफ्रीका)
55 वर्षीय मरे इरास्मस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने अंपायरिंग करियर की शुरूआत वर्ष 2006 में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी20 मैच से की थी. उन्हें वर्ष 2017 के लिए “आईसीसी अंपायर ऑफ द इयर” चुना गया था. मरे इरास्मस ने अब तक 55 टेस्ट, 82 वनडे और 26 टी20 मैचों में मैदानी अंपायर की भूमिका निभाई है.

murray erasmus umpire
4. रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड)
क्रिकेटर से अंपायर बने 55 वर्षीय रिचर्ड इलिंगवर्थ ने अब तक 42 टेस्ट, 59 वनडे और 16 टी20 मैचों में फील्ड अंपायर की भूमिका निभाई है. रिचर्ड इलिंगवर्थ ने अपने प्रथम श्रेणी अंपायरिंग करियर की शुरूआत 2006 में तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने अंपायरिंग करियर की शुरूआत वर्ष 2010 में की थी.

क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच से संबंधित 10 रोचक प्रश्न
5. रॉड टकर (ऑस्ट्रेलिया)
क्रिकेटर से अंपायर बने 54 वर्षीय रॉड टकर ने अब तक 67 टेस्ट, 79 वनडे और 35 टी20 मैचों में मैदानी अंपायर की भूमिका निभाई है. रॉड टकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय अंपायरिंग करियर की शुरूआत 2008 में आईसीसी के अंतरराष्ट्रीय पैनल के अंपायर के रूप में की थी तथा 2010 में उन्हें आईसीसी के एलीट अंपायर पैनल में शामिल कर लिया गया था.

6. पॉल रिफेल (ऑस्ट्रेलिया)
क्रिकेटर से अंपायर बने 53 वर्षीय पॉल रिफेल ने अपने प्रथम श्रेणी अंपायरिंग करियर की शुरूआत वर्ष 2002 में की थी, जबकि वर्ष 2008 में उन्हें आईसीसी के अंतरराष्ट्रीय अंपायर पैनल में शामिल किया गया था. अब तक पॉल रिफेल ने 43 टेस्ट, 61 वनडे और 16 टी20 मैचों में मैदानी अंपायर की भूमिका निभाई है.

Paul Reiffel
7. जोल विल्सन (वेस्ट इंडीज)
त्रिनिदाद एंड टोबेगो के रहने वाले 53 वर्षीय जोल विल्सन ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित 2015 के विश्व कप में भी मैदानी अंपायर की भूमिका निभाई थी. उन्होंने अब तक 13 टेस्ट, 58 वनडे और 26 टी20 मैचों में मैदानी अंपायर की भूमिका निभाई है.

8. रुचिरा पल्लियागुरुगे (श्रीलंका)
प्रथम श्रेणी क्रिकेटर से अंपायर बने 51 वर्षीय रुचिरा पल्लियागुरुगे ने अंपायरिंग के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2011 में हम्बनटोटा में खेले गए वनडे मैच से किया था. अब तक उन्होंने 2 टेस्ट, 71 वनडे और 32 टी-20 मैचों में फील्ड अंपायर की भूमिका निभाई है.

9. अलीम दर (पाकिस्तान)
50 वर्षीय अलीम दर 2019 विश्व कप के लिए चुने गए अंपायरों के फेहरिस्त में सबसे लोकप्रिय अंपायर हैं. उन्होंने  अंपायरिंग के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत 16 फ़रवरी, 2000 को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए वनडे मैच से की थी. तब से लेकर अब तक अलीम दर ने 125 टेस्ट, 200 वनडे और 43 टी20 मैचों में फील्ड  अंपायर की भूमिका निभाई है.

aleem dar umpire

10. नाइजल लॉन्ग (इंग्लैंड)
प्रथम श्रेणी क्रिकेटर से अंपायर बने 50 वर्षीय नाइजल लॉन्ग ने अब तक 56 टेस्ट, 123 वनडे और 32 टी20 मैचों में फील्ड अंपायर की भूमिका निभाई है. नाइजल लॉन्ग ने अपने प्रथम श्रेणी अंपायरिंग करियर की शुरूआत 2000 में तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने अंपायरिंग करियर की शुरूआत वर्ष 2005 में की थी.

11. कुमार धर्मसेना (श्रीलंका)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर से अंपायर बने 48 वर्षीय कुमार धर्मसेना ऑफ ब्रेक गेंदबाज और 1996 में विश्व कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम के प्रमुख खिलाड़ी थे. उन्होंने अंपायरिंग के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत वर्ष 2009 में की थी. तब से लेकर अब तक उन्होंने 60 टेस्ट, 95 वनडे और २२ टी20 मैचों में मैदानी अंपायर की भूमिका निभाई है.

12. पॉल विल्सन (ऑस्ट्रेलिया)
47 वर्षीय पॉल विल्सन वर्तमान में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रोजेक्ट अंपायर पैनल में शामिल हैं. उन्होंने 2018 में न्यूजीलैंड में आयोजित हुए U-19 विश्व कप में भी फील्ड अंपायर की भूमिका निभाई थी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पॉल विल्सन ने अब तक 23 वनडे और 11 टी20 मैचों में मैदानी अंपायर की भूमिका निभाई है.

13. रिचर्ड केटलबरो (इंग्लैंड)
46 वर्षीय रिचर्ड केटलबरो ने प्रथम श्रेणी अंपायर के रूप में अपने करियर की शुरूआत अप्रैल 2002 में, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंपायरिंग करियर की शुरूआत नवम्बर 2009 में की थी. अब तक उन्होंने 58 टेस्ट, 78 वनडे और 22 टी20 मैचों में फील्ड अंपायर की भूमिका निभाई है.

Richard Kettleborough

14. क्रिस गेफेनी (न्यूजीलैंड)
क्रिकेटर से अंपायर बने 43 वर्षीय क्रिस गेफेनी वर्तमान में आईसीसी के अंपायरों के एलीट पैनल के सदस्य हैं. उन्होंने अंपायर के रूप में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत सितम्बर 2010 में टोरंटो में कनाडा और आयरलैंड के बीच खेले गए वनडे मैच से की थी. क्रिस गेफेनी ने अब तक 27 टेस्ट, 60 वनडे और 20 टी20 मैचों में फील्ड अंपायर की भूमिका निभाई है.

15. सुन्दरम रवि (भारत)
42 वर्षीय सुन्दरम रवि, श्रीनिवास वेकटराघवन के बाद आईसीसी के अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल होने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय हैं. सुन्दरम रवि ने अब तक 33 टेस्ट, 42 वनडे और 18 टी20 मैचों में फील्ड अंपायर की भूमिका निभाई है.

s ravi umpire
16. माइकल गफ (इंग्लैंड)
39 वर्षीय माइकल गफ ने अंपायरिंग के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2013 में की थी. अब तक उन्होंने 9 टेस्ट, 52 वनडे और 14 टी20 मैचों में फील्ड अंपायर की भूमिका निभाई है.
ICC क्रिकेट विश्व कप 2019 से जुड़े मैच रेफरियों की सूची

आईसीसी द्वारा क्रिकेट विश्व कप 2019 में मैच रेफरी की भूमिका निभाने के लिए 6 लोगों को अनुबंधित किया है, जिनके नाम निम्न हैं :

1. क्रिस ब्रॉड (इंग्लैंड)

2. डेविड बून (ऑस्ट्रेलिया)

3. एंडी बॉयक्रॉफ्ट (जिम्बाब्वे)

4. जेफ क्रो (न्यूजीलैंड)

5. रंजन मदुगले (श्रीलंका)

6. रिची रिचर्डसन (वेस्ट इंडीज)

तो ये थे ICC विश्व कप के लिए 22 मैच अधिकारी जो कि विश्व कप में खेले जाने वाले विभिन्न मैचों में अंपायरिंग और मैच रेफरी की भूमिका में होंगे. अफ़सोस की बात यह है कि इस पैनल में भारत की और से केवल सुन्दरम रवि ही शामिल किये गए हैं.

क्रिकेट में विराट कोहली के रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप मैचों की सूची

निखिलेश मिश्रा (लेखक)
(गुड्स गार्ड, अलीपुरद्वार जंक्शन, पश्चिम बंगाल)
(लेखक भारतीय रेलवे में गुड्स गार्ड के पद पर कार्यरत हैं तथा क्रिकेट से संबंधित आंकड़ों के विश्लेषण में रूचि रखते हैं)

Guest Author
Guest Author

Education Desk

Gaurav Kumar is an education industry professional with 10+ years of experience in teaching, aptitude training and test prep. He’s a graduate in Computer Science, postgraduate in Yoga Therapy and has previously worked with organizations like Galgotia College of Engineering and The Manya Group. At jagranjosh.com, he writes and manages content development for School and General Knowledge sections. He can be reached at gaurav.kumar@jagrannewmedia.com

... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News