Operation Sindoor: POK में चार और पाकिस्तान में पांच आतंकी ठिकाने ध्वस्त
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की ओर से कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इसमें कुल 4 ठिकानें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में, जबकि पांच ठिकानें पाकिस्तान में मौजूद थे।
Operation Sindoor: किन नौ ठिकानों पर हुई एयर स्ट्राइक
एयर स्ट्राइक के तहत भारतीय वायु सेना के फाइटर जेट्स ने अधिकतम 100 किलोमीटर के अंदर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। इसमें सबसे अधिकतम 100 किलोमीटर के अंदर जाकर बहावलपुर में एयर स्ट्राइक की गई है। वहीं, सबसे कम दूरी 8 किलोमीटर पर स्थित सरजल कैंप को भी निशाना बनाया गया है।
मरकज सुभान अल्लहा, बहावलपुर- 100 किलोमीटर अंदर
मरकज तैयबा, मुरीदके- 30 किलोमीटर अंदर
गुलपुर- 35 किलोमीटर अंदर
सवाई नल्ला कैंप, मुजफ्फराबाद- 30 किलोमीटर अंदर
बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद- दूरी की जानकारी नहीं।
मस्कर रहील शहीद, कोटली कैंप- 15 किलोमीटर अंदर
मस्जिद आहले हदीथ, बरनाला कैंप- 10 किलोमीटर अंदर
सरजल कैंप- 8 किलोमीटर अंदर
महमूना कैंप, सियालकोट- 15 किलोमीटर अंदर
किन आतंकी ठिकानों को बनाया निशान
ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई एयर स्ट्राइक में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वाटर्स को निशाना बनाया गया है। इनमें कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद समेत पंजाब प्रांत की कुछ लोकेशन शामिल थीं।
रक्षा मंत्रालय ने किया स्पष्ट
पाकिस्तान में की गई बड़ी कार्यवाही के बाद रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इस कार्यवाही का मकसद उन आतंकी ठिकानों को नष्ट करना था, जहां से भारत के खिलाफ हमले की साजिश रची जा रही थी।
ऐसे में यह कदम आतंकवाद के खिलाफ है, पाकिस्तानी सेना के खिलाफ नहीं है। भारत सरकार ने यह साफ किया है कि इस कदम का उद्देश्य आतंकवाद का विरोध करना है, युद्ध को बढ़ावा देना नहीं है।
9 ठिकानों पर 25 मिनट में हुई कार्यवाही
भारत की ओर से आतंकी ठिकानों को लेकर पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने इनपुट्स प्रदान कर दिए गए थे। ऐसे में भारत में हाईकमान से आदेश मिलने के बाद रात एक बजकर 5 मिनट पर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना शुरू किया गया और रात 1 बजकर 30 मिनट तक आतंकी गिरोह के 9 ठिकानों को चुन-चुनकर ध्वस्त कर दिया गया, जिसमें कई आतंकवादियों की मौत हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुल 25 मिसाइलों को दागा गया है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation