हाल ही में 96वें अकादमी पुरस्कार (ऑस्कर 2024) के लिए फिल्मों और कलाकारों को नामित कर दिया गया है. इसमें झारखंड की एक नाबालिग लड़की पर आधारित डॉक्यूमेंट्री 'टू किल अ टाइगर' (To Kill A Tiger) को भी नॉमिनेट किया गया है.
डॉक्यूमेंट्री 'टू किल अ टाइगर' को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. वहीं क्रिस्टोफर नोलन के 'ओपेनहाइमर' को विभिन्न कैटेगरी में मिलाकर 13 नॉमिनेशन मिला है. वहीं पुअर थिंग्स, बार्बी और किलर्स ऑफ द फ्लावर मून को भी नॉमिनेशन मिला है.
इस आर्टिकल में हम झारखंड की नाबालिग लड़की पर आधारित डॉक्यूमेंट्री की कहानी को जानने की कोशिश करेंगे. ऑस्कर 2024 के नॉमिनेशन की लिस्ट आ जाने के बाद अब लोगों को विजेताओं के लिए कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ेगा. ऑस्कर 2024 के विजेताओं की घोषणा 10 मार्च को की जाएगी.
'टू किल अ टाइगर' की क्या है कहानी:
'टू किल ए टाइगर' डॉक्यूमेंट्री झारखंड की एक नाबालिग लड़की की दुःख भरी कहानी पर आधारित है. यह फिल्म झारखंड के एक परिवार के इर्द-गिर्द घूम रही है. इस फिल्म का निर्देशन भारतीय-कनाडाई फिल्ममेकर निशा पाहुजा (Nisha Pahuja) ने किया था. यह डॉक्यूमेंट्री साल 2022 में रिलीज़ हुई थी.
यह फिल्म 13 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ हुए गैंगरेप की घटना पर आधारित है. इस क्रूरतापूर्ण बलात्कार की घटना के बाद लकड़ी का परिवार न्याय की तलाश में भटक रहा है. लड़की का पिता अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग को लेकर संघर्ष कर रहा है. इस फिल्म में न्याय के लिए परिवार और लड़की द्वारा किये गए संघर्ष को दिखाया गया है.
फिल्म की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, सिनेमाई डॉक्यूमेंट्री, 'टू किल अ टाइगर' अपनी बेटी के लिए न्याय पाने के लिए रंजीत की कठिन लड़ाई पर आधारित है. वहीं ग्रामीणों और उनके नेताओं ने परिवार को आरोप वापस लेने के लिए मजबूर करने के लिए एक निरंतर प्रयास कर रहे है.
फ़िल्म का प्रीमियर 10 सितंबर, 2022 को टोरंटो इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में रखा गया था. फिल्म का अमेरिकी प्रीमियर जून 2023 में लाइटहाउस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था.
अभी तक कई अवार्ड जीत चुकी है डॉक्यूमेंट्री:
रिलीज़ के बाद से यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म नेशनल सहित कई इंटरनेशनल अवार्ड जीत चुकी है. टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ कनाडाई फीचर फिल्म के लिए एम्प्लीफाई वॉयस पुरस्कार जीता था.
इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म ने तेल अवीव इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल, न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल, लाइटहाउस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, कनाडा डायरेक्टर्स गिल्ड जैसे फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड जीत चुकी है.
'टू किल अ टाइगर' की किन फिल्मों से है टक्कर:
सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म की कैटेगरी में 'टू किल अ टाइगर' की टक्कर 'बोबी वाइन: द पीपल्स प्रेजिटेंड', 'फोर डॉटर्स', जैसी डॉक्यूमेंट्री से है. फिल्म का निर्माण डेविड ओपेनहेम, निशा पाहुजा, कॉर्नेलिया प्रिंसिपे, और एंडी कोहेन ने किया था.
ऑस्कर 2024-सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म के नॉमिनेशन:
- 'टू किल अ टाइगर'
- 'बोबी वाइन: द पीपल्स प्रेजिटेंड'
- 'फोर डॉटर्स
- 'द एटर्नल मेमोरी'
- '20 डेज इन मरियापोल'
- बॉबी वाइन: द पीपल्स प्रेसिडेंट
इसे भी पढ़ें:
BCCI Awards 2024 Winners List: किन खिलाड़ियों ने जीता कौनसा अवॉर्ड? देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation