Oscars 2023: ऑस्ट्रेलिया में प्लॉट और इटली का टूर, ऑस्कर प्रतिभागियों को मिलेगा 1 करोड़ से अधिक का शानदार गिफ्ट

Oscars 2023: 95वें अकादमी अवार्ड्स यानि ऑस्कर अवार्ड्स की घोषणा हो गई है, जिसमें दुनियाभर से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई दिग्गज शामिल हुए। हालांकि, सभी के हिस्से में जीत नहीं आई। लेकिन, फिर भी इन प्रतिभागियों को एक करोड़ रुपये से अधिक का गिफ्ट दिया जाएगा। जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
ऑस्कर अवॉर्ड्स
ऑस्कर अवॉर्ड्स

Oscars 2023: लॉस एंजिल्स में 95वें अकादमी अवार्ड्स यानि ऑस्कर पुरस्कारों की घोषणा हो गई है, जिसमें भारत की ओर से आरआरआर और द एलिफेंट विस्परर ने अपना परचम लहराया है। इस अवॉर्ड के लिए दुनियाभर के फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों को नॉमिनेट किया गया था, लेकिन सभी के हिस्से में जीत नहीं आई। हालांकि, फिर भी अकादमी की ओर से इन्हें खाली हाथ नहीं भेजा जाएगा, बल्कि इन्हें एक करोड़ रुपये से अधिक के गिफ्ट के साथ लौटाया जाएगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में प्लॉट से लेकर तीन रातों का इटली का टूर और अन्य आकर्षक गिफ्ट हैं। जानने के लिए यह लेख पढ़ें। 

 

एक करोड़ तीन लाख का मिलेगा गिफ्ट

ऑस्कर के लिए जिन कलाकारों को नॉमिनेट किया गया था और वे जीत नहीं सके, उनके लिए 1,26000 डॉलर जिसकी भारतीय रुपयों में एक करोड़ तीन लाख रुपये का मूल्य है, का गिफ्ट दिया जाएगा। 

 

Jagranjosh

 

इस श्रेणी में मिलता है गिफ्ट

यह गिफ्ट मुख्यतौर पर प्रमुख श्रेणियों में नॉमिनेट किए गए भागीदारों को दिया जाता है, जिसमें बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस को यह गिफ्ट दिया जाता है। 

 

कौन देता है गिफ्ट

प्रतिभागियों को यह गिफ्ट सीधे तौर पर अकादमी की ओर से नहीं दिया जाता है, बल्कि यह अवॉर्ड लॉस एंजिल्स आधारित एक मार्केटिंग कंपनी डिस्टिंक्टिव असेट्स की ओर से दिया जाता है। यह कंपनी अकादमी से संबद्ध नहीं है, लेकिन फिर भी यह साल 2002 से लगातार नॉमिनेट होने वाले प्रतिभागियों को गिफ्ट प्रदान कर रही है। 

 

इस साल गिफ्ट में क्या है शामिल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिफ्ट बैग में इस बार 60 आइटम को शामिल किया गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में प्लॉट से लेकर कॉस्टमेटिक ट्रीटमेंट, जापानी मिल्क ब्रेड और इटली का एक ट्रिप शामिल है। प्रतिभागियों को आठ लोगों के हिसाब से एक इटालियन लाइटहाउस में तीन रात तक ठहरने का ट्रिप दिया जाएगा, जिसकी कीमत 7 लाख 30 हजार रुपये है। इसके अलावा 32 लाख 70 हजार रुपये की कनाडा में एक 10 एकड़ के द लाइफस्टाइल  की ट्रिप भी दी जाएगी। 

 

इसलिए खास है गिफ्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इटली में दी जाने वाली लाइटहाउस की ट्रिप काफी निजी ट्रिप होती है। यह पहाड़ों पर स्थित होती है, जिसमें सेलेब्रेटी अपने परिवार के साथ निजी समय बिता सकते हैं। वहीं, गिफ्ट में घर की मरम्मत के लिए 25 हजार डॉलर दिए जाते हैं। साथ ही अपनी त्वचा का ध्यान देने के लिए 41000 डॉलर के साथ सौंदर्य उत्पाद भी शामिल होते हैं। साथ ही गिंजा निशिकावा की जापानी मिल्क ब्रेड भी मिलती है, जिसका मूल्य 18 डॉलर होता है। 

 

पढ़ेंः Oscar Awards 2023: भारत की The Elephant Whisperers ने लघु फिल्म श्रेणी में जीता अवार्ड, फिल्म के बारे में जानें



Get the latest General Knowledge and Current Affairs from all over India and world for all competitive exams.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Categories