देश के केन्द्रीय बैंक आरबीआई ने 2000 रुपये के बैंक नोट को जमा करने को लेकर एक नया अपडेट दिया है. जिनके पास अब भी 2000 रुपये के नोट पड़े है वे अब भी अपने नोट को अपने बैंक खाते में जमा करा सकते है.
रिज़र्व बैंक में ग्राहकों को नोट बदलने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2023 थी लेकिन जिन लोगों के पास अब भी ये नोट पड़े है वो आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में बीमाकृत डाक के माध्यम से अपने पास पड़े नोट को भेज सकते है.
डाक के माध्यम से भेज सकते है नोट:
बैंक के माध्यम से 2000 की नोट जमा करने की समय सीमा अब समाप्त हो गयी है. लेकिन आरबीआई ने कुछ दिन पहले अपने क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से नोट को जमा करा रहे थे. लेकिन आरबीआई ने इसमें एक नई अपडेट दी है, लेकिन अब आप डाक के माध्यम से भी इन नोटों को अपने बैंक अकाउंट्स में जमा करा सकते है. हालांकि आरबीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि 2000 के नोट अभी वैध माने जाएंगे.
आरबीआई ने क्यों लिया यह फैसला:
आरबीआई ने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों से दूर रह रहे ग्राहकों के लिए यह कदम उठाया है. जिससे ऐसे ग्राहक आसानी से अपने 2000 के नोट जमा करा सके. लोग अब भी बीमाकृत डाक के माध्यम से रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों में 2000 के नोट भेज सकते है. इसके अलावा, आरबीआई लोगों को उनके बैंक खाते में 2,000 रुपये के नोट जमा करने के लिए टीएलआर (ट्रिपल लॉक रिसेप्टेकल) फॉर्म की पेशकश कर रहा है.
19 मई से चलन के बाहर है 2000 के नोट:
आरबीआई ने हाल ही में बाताया था कि चलन से वापस लिए गए 2,000 रुपये के 97 प्रतिशत से ज्यादा नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ चुके है. साथ ही यह भी बताया कि अब लगभग 10,000 करोड़ रुपये मूल्य के नोट ही लोगों के पास है. आरबीआई ने इस साल 19 मई को 2,000 रुपये के चलन से बाहर करने की घोषणा की थी.
आरबीआई के इन केन्द्रों पर भेज सकते है 2000 के नोट:
अहमदाबाद
बैंगलोर
भोपाल
बेलापुर
भुवनेश्वर
चेन्नई
गुवाहाटी
हैदराबाद
चंडीगढ़
जयपुर
कानपुर
जम्मू
लखनऊ
कोलकाता
नागपुर
नई दिल्ली
पटना
तिरुवनंतपुरम
मुंबई
7 अक्टूबर थी आखिरी तारीख:
आरबीआई ने शुरू में 30 सितंबर तक 2000 के नोटों को बदलने की समय सीमा तय की थी. जिसे बाद में 7 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया था. बैंक शाखाओं में नोटों को जमा करने की सुविधा 7 अक्टूबर को समाप्त कर दी गयी थी. लेकिन अभी भी ग्राहकों के लिए आरबीआई कार्यालयों से नोटों को जमा करने की सुविधा दे रही है.
कब जारी किये गए थे 2000 मूल्य के नोट:
साल 2016 में बैंक नोटों के विमुद्रीकरण के बाद देश के केन्द्रीय बैंक में 2000 मूल्य के नोट जारी किये थे. उस समय सरकार ने 1,000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोटों को चलन से बाहर कर दिया था तब से ही 2000 के नोट चलन में थे.
इसे भी पढ़ें:
ICC World Cup points Table 2023: अपडेटेड पॉइंट्स टेबल यहां देखें
इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज कौन है? देखें पूरी लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation