भारत में क्रिकेट को लेकर लोगों में अधिक उत्साह है। लोकप्रिय खेल होने के साथ इस खेल में कई प्रकार के नियम हैं। इनमें कुछ नियम खिलाड़ियों की सुरक्षा, तो कुछ नियम खेल भावना के लिए बनाए गए हैं। इस बीच International Cricket Council(ICC) ने हाल ही में क्रिकेट की दुनिया में नियमों को लेकर बदलाव किया है। इसके तहत फ्री हिट नियम में बदलाव किया गया है। वहीं, सॉफ्ट सिग्नल को खत्म करने के साथ-साथ जोखिम वाली परिस्थितियों में हेल्मेट की अनिवार्यता कर दी गई है। नए नियमों को एक जून 2023 से लागू किया जाएगा। इस आर्टिकल के माध्यम से हम क्रिकेट के नियमों से जुड़े बदलाव को जानेंगे।
फ्री हिट के नियम में क्या हुआ है बदलाव
नए नियमों के तहत यदि फ्री हिट पर गेंद स्टंप पर लग जाती है और बल्लेबाज उस पर रन भी बना लेता है, तो उस रन को बल्लेबाज के रनों में जोड़ा जाएगा। यानि आउट होने के बाद भी बल्लेबाज रन बना सकता है। आपको बता दें कि फ्री हिट का नियम 2015 में आया था। यह तब होता है, जब गेंदबाज नॉ बॉल फेंकता है, तो अगली गेंद फ्री हिट दी जाती है। इसके तहत बल्लेबाज को स्टंप आउट या रन आउट किया जा सकता है।
हेल्मेट पहनना हुआ अनिवार्य
ICC ने दूसरे नियम के तहत क्रिकेट में जोखिम वाली परिस्थितियों में हेल्मेट पहनने को अनिवार्य कर दिया है, जिसके तहत विकेटकीपर को हेल्मेट पहनना होगा। वहीं, तेज गेंदबाजों का सामना कर रहे बल्लेबाजों को भी हेल्मेट पहनने के नियम का पालन करना अनिवार्य है। इसके अलावा ऐसा कोई फील्डर, जो बल्लेबाज के पास फील्डिंग कर रहा है, अब वह भी हेल्मेट पहनेगा। इससे खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।
सॉफ्ट सिग्नल को किया गया है खत्म
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(ICC) ने नए नियमों के तहत फील्ड अंपायर की ओर से दिए जाने वाले सॉफ्ट सिग्नल को खत्म कर दिया है। इसके तहत फैसला तीसरे अंपायर के पास चला जाता था, जिससे टीवी अंपायर के लिए कई बार भ्रम की स्थिति भी पैदा हो जाती थी। वहीं, इस सिग्नल की विशेषज्ञ आलोचना भी किया करते थे, जिससे यह काफी विवादस्पद रहता था। हालांकि, अब इस सिग्नल को खत्म कर दिया गया है। आपको बता दें कि यह उन परिस्थितियों में उत्पन्न होता था, जिसमें जमीन से कुछ इंच की ऊंचाई पर खिलाड़ी गेंद को पकड़ते थे। ऐसे में कई बार यह पता लगाना मुश्किल होता था कि गेंद जमीन से लगी है या नहीं। इस तरह की स्थिति में सॉफ्ट सिग्नल दिया जाता था, जिसके तहत टीवी की मदद से देखा जाता था।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation