अपने ज्ञान के अनुसार निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें. यह प्रश्नोत्तरी आपको विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC सिविल सेवा, SSC, बैंक PO इत्यादि के लिए बेहतर तैयारी करने में मदद करेगी.
1. विश्व थैलेसीमिया दिवस (World Thalassemia Day) कब मनाया जाता है?
A. 7 मई
B. 8 मई
C. 10 मई
D. 1 मई
Ans. B
व्याख्या: थैलेसीमिया रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 8 मई को विश्व थैलेसीमिया दिवस (World Thalassemia Day) मनाया जाता है.
2. थैलेसीमिया (Thalassemia) क्या है?
A. हड्डियों का विकार (Disorder of bones)
B. तंत्रिका संबंधी विकार (Nervous disorder)
C. रक्त विकार (Blood disorder)
D. थाइराइड विकार (Thyroid disorder)
Ans. C
व्याख्या: यदि कोई व्यक्ति थैलेसीमिया से प्रभावित होता है, तो शरीर में हीमोग्लोबिन और लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन की क्षमता प्रभावित होती है.
3. विश्व थैलेसीमिया दिवस (World Thalassemia Day) 2021 का थीम क्या है?
A. Addressing Health Inequalities Across the Global Thalassemia Community
B. The dawning of a new era for thalassemia: Time for a global effort to make novel therapies accessible and affordable to patients
C. Universal access to quality thalassemia healthcare services: Building bridges with and for patient
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans. A
व्याख्या: विश्व थैलेसीमिया दिवस (World Thalassemia Day) 2021 का थीम है- Addressing Health Inequalities Across the Global Thalassemia Community.
4. वेस्ट नाइल फीवर (West Nile Fever) के फैलने का कारण मच्छरों की कौन सी प्रजाति है?
A. प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम (Plasmodium falciparum)
B. क्यूलेक्स (Culex)
C. एशियाई बाघ (Asian Tiger)
D. एडीज (Aedes)
Ans. B
व्याख्या: वेस्ट नाइल फीवर (West Nile Fever) एक संक्रमित वायरल है जो संक्रमित क्यूलेक्स (Culex) मच्छरों द्वारा फैलता है.
5. किस देश के वैज्ञानिकों ने दुनिया की पहली गर्भवती मिस्र ममी (World's first pregnant Egyptian mummy) की खोज की है?
A. जर्मनी (Germany)
B. पोलैंड (Poland)
C. रूस (Russia)
D. जापान (Japan)
Ans. B
व्याख्या: पोलिश वैज्ञानिकों (Polish scientists) की टीम के अनुसार, एक 2000 वर्षीय महिला की बॉडी उसकी मृत्यु के समय सात महीने प्रेग्नेंट थी. यह दुनिया की पहली गर्भवती मिस्र ममी है.
स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 7 मई 2021
6. वैज्ञानिकों द्वारा नामित दुनिया की पहली गर्भवती ममी (World's first pregnant mummy ) का नाम बताएं?
A. The Pregnant Mummy
B. The Mysterious Lady
C. The Warsaw Mummy
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans. B
व्याख्या: दुनिया की पहली गर्भवती ममी को The Mysterious Lady नाम दिया गया है.
7. असम में सबसे लंबे समय तक रहने वाले मुख्यमंत्री कौन हैं?
A. गोपीनाथ बोरदोलोई (Gopinath Bordoloi)
B. सैयदा अनवारा तैमूर (Syeda Anwara Taimur)
C. तरुण गोगोई (Tarun Gogoi)
D. भूमिधर बर्मन (Bhumidhar Barman)
Ans. C
व्याख्या: तरुण गोगोई (Tarun Gogoi) 15 वर्षों तक असम के सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले मुख्यमंत्री थे.
8. मदर्स डे (Mother's Day) मनाने के पीछे के विचार का श्रेय किसे दिया जाता है?
A. Queen Mary
B. Ann Jarvis
C. Minnie Brown
D. Maude Fealy
Ans. B
व्याख्या: 1858 में Ann Jarvis ने स्वच्छता की सुविधा और प्रदूषित पानी में कीड़ों और Seepage के कारण होने वाली मौतों को सुधारने के लिए "मदर्स वर्क डेज़" ("Mother's Work Days" ) का आयोजन किया था .
9. ब्लैक फंगस रोग (Black Fungus disease) के लिए कौन सी प्रजाति जिम्मेदार है?
A. Mucormycetes
B. Mucor mucedo
C. Aspergillus
D. Alternaria
Ans. A
व्याख्या: ब्लैक फंगस (Black Fungus) एक ऐसी बीमारी है जो Mucormycetes के कारण होने वाला एक गंभीर और दुर्लभ कवक संक्रमण है.
10. ब्लैक फंगस (Black Fungus) से संक्रमित होने का खतरा किसे नहीं होता है?
A. मधुमेह के रोगी (Diabetic Patients)
B. अंग प्रत्यारोपण वाले मरीज (Patients with organ transplant)
C. आई फ्लू के मरीज (Patients with eye flu)
D. हेमोक्रोमैटोसिस वाले रोगी (Patients with hemochromatosis)
Ans. C
व्याख्या: Mucormycosis या Black Fungus मधुमेह से पीड़ित लोगों को संक्रमित कर सकता है, विशेष रूप से diabetic ketoacidosis या कैंसर, या अंग प्रत्यारोपण या hemochromatosis (लोहे की अधिकता) या सर्जरी, जलने या घाव इत्यादि को. यह आई फ्लू (Eye flu) वाले लोगों को प्रभावित नहीं करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation