स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 26 मई 2021

यहाँ आपके लिए हर रोज़ जागरण जोश एक प्रश्नोत्तरी लेकर आ रहा है जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में आपकी सहायता करेगी. प्रश्नोत्तरी दोनों स्टेटिक और वर्तमान घटनाओं पर आधारित है और सरकारी नौकरी परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है.

Jun 1, 2021, 15:46 IST
Static GK and Current Events Quiz: 26 May 2021
Static GK and Current Events Quiz: 26 May 2021

स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी को हल करें. हर प्रश्न पर उत्तर के साथ व्याख्या को भी अध्ययन करें. UPSC सिविल सेवा के उम्मीदवारों को विशेष रूप से इन सवालों कोहल करने की सलाह दी जाती है क्योंकि यहां चर्चा किए गए प्रश्नों की परीक्षा में पूछे जाने की उच्च संभावना है.

1. हाल ही के दिनों में किन दक्षिण प्रशांत देशों ने चीन की विस्तारवादी नीति (China's expansionary policy) के खिलाफ बात की है?

A. समोआ (Samoa)

B. पलाउ (Palau)

C. A और B दोनों

D. इनमे से कोई भी नहीं

Ans. C

व्याख्या: हाल ही में समोआ और पलाऊ जैसे विभिन्न छोटे प्रशांत द्वीप देशों के नेताओं ने इस क्षेत्र में चीन की विस्तारवादी नीति के खिलाफ आवाज उठाई है.

2. प्रशांत द्वीप समूह (Pacific Islands) को किन मुख्य समूहों में विभाजित किया गया है? 

i) मेलानेशिया और पोलिनेशिया (Melanesia and Polynesia)

ii) आस्ट्रेलेशिया, माइक्रोनेशिया (Australasia, and Micronesia)

iii) मेलानेशिया, माइक्रोनेशिया और पोलिनेशिया (Melanesia, Micronesia, and Polynesia)

A. केवल i और ii

B. केवल iii

C. केवल ii

D. उप्रोक्क्त सभी

Ans. B

व्याख्या: प्रशांत द्वीपों को भौतिक भूगोल, स्थानीय निवासियों और स्थान के आधार पर तीन मुख्य समूहों में विभाजित किया जा सकता है: मेलानेशिया, माइक्रोनेशिया और पोलिनेशिया.

3. प्रशांत महासागर में कौन सा द्वीप सबसे बड़ा है?

A. New Zealand

B. New Guinea

C. Fiji islands

D. Nauru islands

Ans. B

व्याख्या: New Guinea सभी प्रशांत द्वीपों में सबसे बड़ा है जहां क्षेत्र की अधिकतम जनसंख्या निवास करती है.

4. इज़रायल का आयरन डोम (Iron Dome) किसने बनाया है?

A. Dassault Rafale 

B. Rafael Advanced Defense Systems

C. Northrop Grumman

D. इनमे से कोई भी नहीं

Ans. B

व्याख्या: आयरन डोम इज़रायली फर्म राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स ( Israeli firms Rafael Advanced Defense Systems) और इज़रायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (Israel Aerospace Industries) द्वारा बनाया गया था.

5. आयरन डोम के निर्माण में किस देश ने इज़रायल का समर्थन किया था?

A. फ्रांस

B. रूस

C. संयुक्त राज्य अमेरिका 

D. भारत

Ans. C

व्याख्या: संयुक्त राज्य अमेरिका के समर्थन से, आयरन डोम 2011 में आपरेशनल हो गया था.

स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 25 मई 2021

6. आयरन डोम इज़रायल की ओर दागे गए रॉकेटों को कैसे नष्ट करता है?

1. मिसाइलें लॉन्च की जाती हैं जो रॉकेट के करीब फट जाती हैं जिससे वे नष्ट हो जाती हैं.

2. गुंबद से निकलने वाली मिसाइलें रॉकेट को निशाना बनाती हैं और उनके लॉन्च पैड को नष्ट कर देती हैं.

A. केवल 1

B. केवल 2

C. 1 और 2 दोनों

D इनमे से कोई भी नहीं

Ans. A

व्याख्या: आयरन डोम का अंतिम चरण उन राकेटों को नष्ट करना है जो रॉकेट की दिशा में मिसाइल दागे जाने और उनके करीब विस्फोट करने से होते हैं, जिससे वे नष्ट हो जाते हैं.

7. निम्नलिखित में से कौन सा कथन इज़रायल के आयरन डोम के बारे में सही है/हैं?

1. जापान द्वारा पहली बार आयरन डोम की आपूर्ति इज़रायल को की गई थी.

2. यह उन खतरों पर कार्रवाई नहीं करता है जिन्हें यह निर्जन क्षेत्रों में गिरने से रोकता है.

A. केवल 1

B. केवल 2

C. 1 और 2 दोनों

D इनमे से कोई भी नहीं

Ans.  B 

व्याख्या: आयरन डोम को इज़रायल ने अमेरिका की कुछ आर्थिक मदद से विकसित किया है. इसकी तकनीक की सबसे अच्छी बात यह है कि यह उन खतरों पर कार्रवाई नहीं करती है जो इज़रायल के निर्जन क्षेत्रों में गिरने के लिए बाधित होते हैं.

8. विश्व स्वास्थ्य सभा (World Health Assembly) क्या है?

1.  यह एक ऐसा मंच है जिसके माध्यम से WHO अपने 194 सदस्य राज्यों द्वारा शासित होता है.

2. यह विश्व की सर्वोच्च स्वास्थ्य नीति निर्धारण संस्था है.

A. केवल 1

B. केवल 2

C. 1 और 2 दोनों

D इनमे से कोई भी नहीं

Ans.  C

व्याख्या: विश्व स्वास्थ्य सभा एक ऐसा मंच है जिसके माध्यम से WHO अपने 194 सदस्य राज्यों द्वारा शासित होता है. विश्व स्वास्थ्य सभा दुनिया की सर्वोच्च स्वास्थ्य नीति निर्धारण संस्था है और WHO के सदस्य राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से बनी है.

9. निम्नलिखित में से कौन सा टीका अभी तक WHO की आपातकालीन उपयोग सूची में शामिल नहीं है?

A. Covid Shield

B. Covaxin

C. Sputnik

D. इनमे से कोई भी नहीं

Ans. B

व्याख्या: Covaxin ने अभी तक विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की आपातकालीन उपयोग सूची में जगह नहीं बनाई है.

10. हाल ही में किस भारतीय खेल महासंघ को Etienne Glichitch Award मिला है?

A. Hockey India

B. Badminton Association of India

C. BCCI

D. Football Federation of India

Ans. A

व्याख्या: हॉकी इंडिया को भारत में हॉकी के विकास में योगदान और कार्य के लिए 21 मई, 2021 को प्रतिष्ठित  Etienne Glichitch Award से सम्मानित किया गया.

Play Here: डेली स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी 

 

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News