स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 3 मई 2021

May 3, 2021, 17:19 IST

जागरण जोश आपके लिए हर रोज़ प्रश्नोत्तरी ला रहा है जो विभिन्न प्रतियोगी सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए तैयारी करने में मदद करेगी. इस प्रश्नोत्तरी में प्रत्येक प्रश्न के साथ व्याख्या भी दी गई है.

Static GK and Current Events Quiz: 3 May 2021
Static GK and Current Events Quiz: 3 May 2021

निम्नलिखित सामान्य ज्ञान प्रश्नों के उत्तर दें और अपनी तैयारी को बढ़ाएं. यह प्रश्नोत्तरी उम्मीदवारों को विभिन्न  प्रतिस्पर्धा सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए तैयारी करने में मदद करेगी.

1. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day) कब मनाया जाता है?

A. 1 मई
B. 2 मई
C. 5 मई
D. 3 मई
Ans: D
व्याख्या:  विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस हर साल 3 मई को मनाया जाता है. यह यूनेस्को की आम सम्मेलन की सिफारिश के बाद दिसंबर 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा घोषित किया गया था.

2. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 2021 (World Press Freedom Day) का थीम क्या है?

A. Information as a Public Good
B. Journalism without Fear or Favour
C. Safety of Women and Men Journalists and Media Workers
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: A
व्याख्या: इस वर्ष विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का थीम 'Information as a Public Good'
है.  

3. किस पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Election 2021) जीता?

A. अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (ll India Trinamool Congress , AITC)
B. आमरा बंगाली ( Amra Bangali, AMB)
C. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India, CPI)
D.  भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party, BJP)
Ans: A
व्याख्या: अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (AITC) ने 294 सीटों में 210 सीटें जीतकर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 जीता.

4. असम विधानसभा चुनाव 2021 में किस पार्टी ने बहुमत से सीटें जीती हैं?

A. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ( Indian National Congress)
B. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party, BJP)
C.  ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (All India United Democratic Front)
D. असम गण परिषद (Asom Gana Parishad)
Ans: B
व्याख्या: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 126 में से 60 सीटें जीती हैं. असम राज्य में बहुमत का निशान 64 सीटों का है.

5. किस पार्टी ने केरल विधानसभा चुनाव 2021 में बहुमत प्राप्त किया है?

A. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ( Indian National Congress, INC)
B. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) [CPI (M)] (Communist Party of India (Marxist) [CPI (M)])
C. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party, BJP)
D. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India, CPI)
Ans: B
व्याख्या: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) [CPI (M)] ने 140 में से 62 सीटें जीती हैं. केरल में बहुमत का निशान 71 सीटों का है.

स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 30 अप्रैल 2021

6. पुडुचेरी विधानसभा चुनाव 2021 (Puducherry Assembly Election 2021) में किस पार्टी ने बहुमत से सीटें जीती हैं?

A. ऑल इंडिया एन.आर. कांग्रेस (All India N.R. Congress, AINRC)
B. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ( Indian National Congress, INC)
C. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party, BJP)
D.  द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (Dravida Munnetra Kazhagam , DMK)
Ans: A
व्याख्या: ऑल इंडिया एन.आर. कांग्रेस (All India N.R. Congress, AINRC) ने 30 में से 10 सीटें जीती हैं. पुदुचेरी में बहुमत का निशान 16 सीटों को लाने का है.

7. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 किस पार्टी ने जीता?

A. द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (Dravida Munnetra Kazhagam, DMK)
B. ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam, AIADMK)
C. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ( Indian National Congress, INC)
D. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party, BJP)
Ans: A
व्याख्या: द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (Dravida Munnetra Kazhagam, DMK) ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 में 234 में से लगभग 125 सीटों पर जीत हासिल की.

8. अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस (International Labour Day) कब मनाया जाता है?

A. 1 मई
B. 1 जून
C. 3 मई
D. 6 सितंबर
Ans: A
व्याख्या: दुनिया भर में श्रमिकों के योगदान का जश्न मनाने के लिए हर साल 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस मनाया जाता है, और उन लोगों को श्रद्धांजलि दी जाती है जिन्होंने ऐतिहासिक 1886 में हेमार्केट (Haymarket) दंगों में अपनी जान गंवाई थी.

9. हाल ही में किस टीके ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) से आपातकालीन उपयोग मान्यता प्राप्त की?

A. Oxford-AstraZeneca
B. Pfizer-BioNTech
C. Moderna
D. Sputnik V
Ans: C
व्याख्या:  विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 30 अप्रैल 2021 को Moderna वैक्सीन (mRNA 1273) को आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण दिया गया है, जो WHO से इस तरह के सत्यापन (Validation) के लिए पांचवा वैक्सीन बन गया है.

10. G7 विदेश और विकास मंत्री (Foreign and Development Minister's) की बैठक कब होगी?

A. 1-3 मई 2021
B. 3-8 मई 2021
C. 4-6 मई 2021
D. 3-6 मई 2021
Ans: D
व्याख्या:  विदेश मंत्रालय, GOI द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, EAM S. Jaishankar G7 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए 3-6 मई 2021 तक लंदन का दौरा करेंगे. बैठक में भारत को 'अतिथि देश' ('Guest Country') के रूप में आमंत्रित किया गया है.

Play Here: डेली स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी 

 

 

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News