स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 30 मार्च 2021

Mar 30, 2021, 14:06 IST

 ज्ञान प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित सामान्य ज्ञान प्रश्नों के उत्तर दें, जो विभिन्न  परीक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने में आपकी मदद करेंगे. ये प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं.

Static GK and Current Events Quiz: 30 March 2021
Static GK and Current Events Quiz: 30 March 2021

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें और UPSC सिविल सेवा परीक्षा, 2021 के लिए अपनी सामान्य जागरूकता या GS 1 पेपर की तैयारी कैसी है की जांच करें. ये प्रश्न उस दिशा में एक अंतर्दृष्टि प्रदान करते हैं और परीक्षा की तैयारी में मदद भी करेंगे. आइये इन प्रश्नों को हल करते हैं.

1. भारत ग्लोबल पार्टनरशिप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Global Partnership Artificial Intelligence) में कब शामिल हुआ था?

A. 2021
B. 2019
C. 2020
D. 2018
Ans. C
व्याख्या: ग्लोबल पार्टनरशिप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Global Partnership Artificial Intelligence, GPAI) पर वैश्विक भागीदारी जून 2020 में भारत द्वारा शामिल की गई थी.

2. निम्नलिखित में से कौन ग्लोबल पार्टनरशिप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Global Partnership Artificial Intelligence, GPAI) का संस्थापक सदस्य नहीं है?

A. ऑस्ट्रेलिया (Australia)
B. फ्रांस (France)
C. कनाडा (Canada)
D. रूस (Russia)
Ans. D
व्याख्या: रूस GPAI के संस्थापक सदस्यों में से नहीं है. समूह में 15 संस्थापक सदस्य थे.

3. 2020-21 की GPAI की काउंसिल चेयर (Council chair) में निम्नलिखित में से कौन है?

A. Daniela Battisti
B. Cedric O 
C. François-Philippe Champagne
D. Renaud Vedel
Ans. C
व्याख्या: कनाडा के मंत्री François-Philippe Champagne GPAI परिषद 2020-21 की अध्यक्षता में हैं.

4. दलाई लामा (Dalai Lama) ने चीनी कब्जे वाले तिब्बत से कब पलायन किया?

A. 1959
B. 1960
C. 1955
D. 1978
Ans. A
व्याख्या: दलाई लामा (Dalai Lama) में चीनी कब्जे वाले तिब्बत से पलायन किया था.

5. 14वें दलाई लामा (Dalai Lama) का नाम क्या है?

A. Trinley Gyatso
B. Khedrup Gyatso
C. Tenzin Gyatso
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans. C
व्याख्या: 14वीं दलाई लामा (Dalai Lama), Tenzin Gyatso, सदी के सबसे प्रसिद्ध बौद्ध आकृतियों में से एक हैं.

स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 27 मार्च 2021

6. दलाई लामा  (Dalai Lama) के बारे में सही कथन चुनें.

1.  तिब्बती बौद्ध रीति-रिवाजों के अनुसार दलाई लामा  (Dalai Lama) का अपने पुनर्जन्म पर नियंत्रण है.
2. दलाई लामा (Dalai Lama) के पास एक पुरुष, महिला या बच्चे के रूप में पुनर्जन्म लेने का विकल्प है.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D इनमे से कोई भी नहीं
Ans. C
व्याख्या: यह 2011 में था जब दलाई लामा (Dalai Lama) ने कहा कि वह तय करेंगे कि अव्लोकितेश्वरा (Avalokiteshvara) के अंतिम अवतार का पुनर्जन्म या प्रतिनिधित्व किया जाए या नहीं. ऐसा इसलिए है क्योंकि तिब्बती बौद्ध रीति-रिवाजों के अनुसार दलाई लामा का अपने पुनर्जन्म पर नियंत्रण है. एक बार जब वह मर जाता है, तो उसकी आत्मा दूसरे व्यक्ति के पास जाती है, जिसे अगले दलाई लामा के रूप में नियुक्त किया जाना है. यह अपनी पसंद के अनुसार पुरुष, महिला या बच्चा हो सकता है.

7. अव्लोकितेश्वरा (Avalokiteshvara) कौन है?

A. विष्णु का अंतिम अवतार (Last incarnation of Vishnu)
B. स्वयंभू शाश्वत बुद्ध अमिताभ (Self-born eternal Buddha Amitabha)
C. ब्रह्मा विष्णु महेश की अभिव्यक्ति (Manifestation of Brahma Vishnu Mahesh)
D. मध्यकाल का राजा (King of medieval times)
Ans. B
व्याख्या: अवलोकितेश्वरा (Avalokiteshvara) स्वयंभू शाश्वत बुद्ध अमिताभ की सांसारिक अभिव्यक्ति है, जिसका चित्र उनके headdress में दर्शाया गया है, और वे ऐतिहासिक बुद्ध, गौतम के प्रस्थान और भविष्य के बुद्ध, मैत्रेय की उपस्थिति के बीच अंतराल में दुनिया की रक्षा करते हैं.

8. सेलिंग झील (Seling lake) कहाँ स्थित है?

A. थार रेगिस्तान (Thar Desert)
B. तिब्बत का पठार (Tibet Plateau)
C. चीनी पर्वत (Chinese Mountains)
D. उत्तरी ध्रुव (North Pole)
Ans. B
व्याख्या: तिब्बत के पठार को भी कहा जाता है, Qiangtang जहां खारे पानी की झीलें हैं (Seling).

9. कौन सी एजेंसी GPAI शासी निकायों की स्थायी पर्यवेक्षक (Permanent observer of GPAI governing bodies) है?

A. UNICEF
B. UNESCO
C. OECD
D. WHO
Ans. C
व्याख्या: OECD GPAI के शासी निकाय का एक स्थायी पर्यवेक्षक है. 

10. किस देश ने हाल ही में भारत के साथ एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पहल (Artificial intelligence initiative) शुरू की है?

A.यूके (UK)
B.जापान (Japan)
C.संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)
D.दक्षिण कोरिया (South Korea)
Ans. C
व्याख्या: दोनों देशों के बीच तकनीकी संबंधों को बढ़ाने के लिए हाल ही में यूनाइटेड स्टेट्स इंडिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, USIAI पहल शुरू की गई है.

Play Here: डेली स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी 

 

 

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News