स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 31 मार्च 2021

Mar 31, 2021, 16:04 IST

सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें, जो आपकी परीक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने में आपकी मदद करेंगे. ये प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC CSE, SSC CGL और NDA/NA, CDS इत्यादि को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं.

Static GK and Current Events Quiz: 31 March 2021
Static GK and Current Events Quiz: 31 March 2021

निम्नलिखित सामान्य ज्ञान प्रश्नों के उत्तर दें और अपनी तैयारी को बढ़ाएं. जैसे-जैसे विभिन्न सरकारी नौकरियों की परीक्षाएँ नज़दीक आ रही हैं, जागरण जोश आपके लिए  स्टेटिक और वर्तमान घटनाओं पर आधारित प्रतिदिन प्रश्नोत्तरी ला रहा है. आइये इस लेख के माध्यम से प्रश्नोत्तरी को हल करें.

1. किसी विशिष्ट स्थान या क्षेत्र को दर्शाने वाले उत्पाद का क्या नाम है?

A. भौगोलिक संकेत (Geographical Indication)
B. क्षेत्र संकेत (Area Indication)
C. बेंचमार्क (Benchmark)
D. ट्रेडमार्क (Trademark)
Ans. A
व्याख्या: भौगोलिक संकेत (Geographical Indications, GI) उत्पाद पर एक संकेत है जो विशिष्ट भौगोलिक उत्पत्ति को दर्शाता है.

2. Geographical Indications, GI के बारे में सही कथन चुनें 

1.  अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह विश्व व्यापार संगठन के बौद्धिक संपदा अधिकारों (Trade-Related Aspects of Intellectual Property Rights, TRIPS) के व्यापार-संबंधित पहलुओं पर WTO के समझौते द्वारा शासित है.
2. भारत में इसे भौगोलिक संकेतक गुड्स (Geographical Indications of Goods) (पंजीकरण और संरक्षण अधिनियम), 1999 द्वारा नियंत्रित किया जाता है.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D इनमे से कोई भी नहीं
Ans. C
व्याख्या: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भौगोलिक संकेत (Geographical Indications, GI) को विश्व व्यापार संगठन के बौद्धिक संपदा अधिकार ((Trade-Related Aspects of Intellectual Property Rights, TRIPS) के व्यापार-संबंधित पहलुओं पर समझौते द्वारा नियंत्रित किया जाता है. सामानों के भारत भौगोलिक संकेतक (पंजीकरण और संरक्षण अधिनियम), 1999 एक गवर्निंग बॉडी है जो कि पेटेंट, डिज़ाइन और ट्रेड मार्क के नियंत्रक जनरल द्वारा प्रशासित है, जो भौगोलिक संकेतों के रजिस्ट्रार भी हैं.

3.  ट्रेडमार्क (Trademark) के बारे में सही कथन चुनें.

1. यह कल्पना करता है कि उत्पाद किसी विशेष स्थान / क्षेत्र से आता है.
2. उत्पाद पर अधिकार का आनंद केवल एक व्यक्ति / संगठन द्वारा लिया जाता है.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D इनमे से कोई भी नहीं
Ans. B
व्याख्या: ट्रेडमार्क यह बताता है कि उत्पाद किसी विशेष उद्यम / कंपनी से आता है. केवल एक व्यक्ति / कंपनी द्वारा प्राप्त किया गया अधिकार, यह एक व्यक्तिगत अधिकार है.

4. इस वर्ष प्रतिष्ठित महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार (Maharashtra Bhushan Award) से किसे सम्मानित किया जाएगा?

A. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)
B. सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar)
C. आशा भोंसले (Asha Bhonsle)
D. शाहरुख खान (Shahrukh Khan)
Ans. C
व्याख्या: प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर आशा भोसले को प्रतिष्ठित महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार  (Maharashtra Bhushan Award) 2021 के लिए चुना गया है.

5. एक सप्ताह के लिए स्वेज को अवरुद्ध करने वाले कंटेनर जहाज (Container ship blocking Suez) का नाम क्या है?

A. Evergreen
B. Ever Given
C. YM Wish
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans. B
व्याख्या: Ever Given कंटेनर जहाज लगभग एक सप्ताह से स्वेज नहर को रोक रहा था. आखिरकार 29 मार्च, 2021 को इसे मुक्त कर दिया गया.

स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 30 मार्च 2021

6. स्वेज कैनाल (Suez Canal) के माध्यम से कौन से दो जल निकाय जुड़े हुए हैं?

A. भूमध्य सागर से लाल सागर तक (Mediterranean Sea to the Red Sea)
B. भूमध्य सागर से हिंद महासागर तक (Mediterranean Sea to Indian Ocean)
C. लाल सागर से काला सागर तक (Red Sea to Black sea)
D. भारतीय महासागर से अटलांटिक महासागर तक (Indian ocean to Atlantic Ocean)
Ans. A
व्याख्या: स्वेज कैनाल (Suez Canal) एक मानव निर्मित जलमार्ग है जो मिस्र में स्वेज के इस्तमुस (Isthmus) के पार उत्तर-दक्षिण को काटता है. स्वेज कैनाल (Suez Canal) भूमध्य सागर को लाल सागर से जोड़ता है.

7. स्वेज कैनाल (Suez Canal) का निर्माण किस वर्ष में पूरा हुआ था?

A. 1879
B. 1888
C. 1989
D. 1869
Ans. D
व्याख्या: स्वेज कैनाल (Suez Canal) का निर्माण 1869 में पूरा हुआ था.

8. चीन निम्नलिखित में से किस महासागर में पोलर सिल्क रोड (Polar Silk Road) बना रहा है?

A. अंटार्कटिक महासागर (Antarctic Ocean)
B. प्रशांत महासागर (Pacific Ocean)
C. आर्कटिक महासागर (Arctic Ocean)
D. अटलांटिक महासागर (Atlantic Ocean)
Ans. C
व्याख्या:  चीन, आर्कटिक महासागर (Arctic Ocean) में "पोलर सिल्क रोड बना रहा है.

9. निम्नलिखित में से कौन सा शहर दुनिया का सबसे तेज डूबता शहर (Fastest sinking city) है?

A. सिंगापुर (Singapore)
B. न्यूयॉर्क (New York)
C. जकार्ता (Jakarta)
D. पर्थ (Perth)
Ans. C
व्याख्या: इंडोनेशिया में जकार्ता सबसे तेज़ शहर पाया गया है जो समुद्र के नीचे लगभग 50% डूब रहा है.

10. रामसर कन्वेंशन (Ramsar Convention) किस वर्ष लागू हुआ था?

A. 1971
B. 1975
C. 1998
D. 1991
Ans. B
व्याख्या: रामसर कन्वेंशन (Ramsar Convention) या वेटलैंड्स का कन्वेंशन (Convention of Wetlands) 1971 में स्थापित किया गया था और  UNESCO द्वारा प्राप्त होने पर वर्ष 1975 में लागू हुआ था. 

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News