यूपी की योगी सरकार ने कानपुर शहर को एक बड़ी सौगात देते हुए नौ नए छोटे पुलों के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसकी पहल से कानपुर जिले में जाम की समस्या को हल करने और यातायात को सुगम बनाने में मदद मिलेगी.
इस प्रोजेक्ट के तहत, जिले के 17 पुलों के लिए 65 करोड़ 30 लाख रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया था, लेकिन फिलहाल केवल नौ पुलों के निर्माण को स्वीकृति प्राप्त हुई है. ये प्रस्ताव जिले के विधायकों और सांसदों द्वारा भेजे गए थे, जिनमें से नौ को मंजूरी दी गई है. लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के निर्देशन में इन पुलों के निर्माण कार्य को जल्द शुरू किया जाएगा, जो क्षेत्र में यातायात को राहत प्रदान करने में सहायक होंगे.
यह भी देखें:
यूपी के इस शहर में राज्य की पहली डबल-डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा लांच, किराया, रूट और टाइमिंग देखें
ट्रेन छूट जाने पर उसी टिकट पर दूसरी ट्रेन से कैसे करें यात्रा? जानें यहां
65.3 करोड़ रुपये का बजट मंजूर:
कानपुर जिले में ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करने के लिए 17 छोटे पुलों का प्रस्ताव भेजा गया था, जिनमें से नौ पुलों को शासन से स्वीकृति मिल गई है. इन पुलों के निर्माण के लिए 65 करोड़ 30 लाख रुपये का बजट मंजूर हुआ है.
विधायकों और सांसदों के प्रस्ताव पर फैसला:
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जाम से राहत दिलाने के लिए जनप्रतिनिधियों ने लोक निर्माण विभाग के माध्यम से छोटे पुलों के निर्माण के प्रस्ताव शासन को भेजे थे. सोमवार को नौ पुलों की मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
जीटी रोड पर कम होगा ट्राफिक का दबाव:
नए पुलों के निर्माण से जीटी रोड पर ट्रैफिक का दबाव घटेगा, जिससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को राहत मिलेगी. खासकर चौबेपुर-बेला मार्ग पर गंग नहर के पुल से कानपुर देहात और बेला बिधूना के वाहन हाईवे से सीधा जुड़ेंगे.
भारी वाहनों के आवागमन होंगे सुगम:
नए पुलों के बनने से भारी वाहन जीटी रोड के कल्याणपुर जंक्शन पर न जाकर मुगल रोड का उपयोग करेंगे, जिससे यात्रा की दूरी आठ किलोमीटर तक कम हो जाएगी. बिठूर के मंधना बिजली घर पुलिया के निर्माण से भारी वाहन सीधे मंधना टिकरा मार्ग से होकर मुगल रोड पर आ सकेंगे, जिससे यातायात और सुगम होगा.
रतनपुर क्षेत्र में पुलिया का चौड़ीकरण:
कल्याणपुर के रतनपुर छठ पूजा स्थल की संकरी पुलिया का चौड़ीकरण होने से क्षेत्र के पांच लाख से ज्यादा निवासियों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी.
यह भी देखें:
उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा एक्सप्रेस-वे किस जिले में बन रहा और किस एयरपोर्ट को जोड़ेगा? जानें
तत्काल में भी टिकट न मिलने पर, अपनाएं यह तरीका, मिलेगी कन्फर्म सीट!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation