इंटरनेट पर 1 मिनट में क्या-क्या होता है?

Mar 2, 2020, 12:32 IST

दुनिया में जनवरी, 2020 तक कुल एक्टिव इन्टरनेट यूजर्स की संख्या 4.54 बिलियन थी. चीन , भारत और अमेरिका में इन्टरनेट यूजर्स की संख्या सबसे अधिक है. जबकि दुनिया में  स्मार्ट फ़ोन मोबाइल यूजर्स की कुल संख्या 3.5 बिलियन है.आइये इस लेख में जानते हैं कि इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल और इन्टरनेट यूजर्स एक मिनट में इन्टरनेट पर क्या क्या करते हैं?

1 minute on Internet
1 minute on Internet

आजकल हम सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति की दुनिया में रह रहे हैं. अब दुनिया के प्रत्येक क्षेत्र की जानकारी केवल एक छोटे लेकिन स्मार्ट मोबाइल फोन की मदद से हासिल की जा सकती है. दुनिया की कुल आबादी 2017 में 7.47 बिलियन तक पहुंच गई और 3.77 बिलियन लोगों तक इंटरनेट की पहुँच हो गयी है. आज की दुनिया में 4.9 बिलियन मोबाइल फोन हैं. यह आलेख एक मिनट में इंटरनेट पर हुई गतिविधियों पर आधारित है. इस लेख में केवल सितम्बर 2017 तक अपडेटेड आंकड़ों का इस्तेमाल किया गया है.
आइये जानते हैं कि इन्टरनेट की दुनिया में 1 मिनट में क्या-क्या गतिविधियाँ होतीं हैं?

1 minute on internet
Image source:smallbusiness.co.uk
1. फेसबुक पर एक मिनट में 90,000 लोग लॉगिन करते हैं.
2. वॉट्सअप पर हर मिनट 16 मिलियन टेक्स्ट मेसेज भेजे जाते हैं.
3. प्रत्येक मिनट में यूट्यूब पर 4.1 मिलियन वीडियो देखे जाते है.
4. एक मिनट में गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store)के माध्यम से 3.42 लाख एप्लिकेशन डाउनलोड किए जाते हैं.
5. हर मिनट इन्स्टाग्राम (Instagram) पर 43000 पोस्ट अपलोड किए जाते हैं.
6. ट्विटर हर मिनट 4.52 लाख ट्वीट्स किए जाते हैं.
7. टिन्डर पर एक मिनट में 9.90 लाख स्वीप भेजे जाते हैं.
8. हर मिनट में विभिन्न डोमेन के माध्यम से 156 मिलियन ईमेल भेजे जाते हैं.
9. लिंक्ड-इन पर हर मिनट में 120 नये अकाउंट बनाए जाते हैं.
10. मेसेंजर के माध्यम से हर मिनट 15,000 जीआईएफ (GIFs) भेजे जाते हैं.
11. एक मिनट में ऑनलाइन शॉपिंग पर $ 75,1522 खर्च कर दिया जाता है.
12. गूगल पर एक मिनट में 35 लाख प्रश्न पूछे जाते हैं.
13. इन्टरनेट पर हर मिनट में 18 लाख तस्वीरें अपलोड की जातीं हैं.
आइये उपरोक्त आंकड़ों की तरह, फेसबुक पर एक मिनट में होने वाली गतिविधियों पर नजर डालें:
फेसबुक के 1 मिनट में;

(a). औसतन 1 लाख फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजीं जातीं हैं.
(b). औसतन 2.43 तस्वीरें अपलोड की जातीं हैं.
(c). औसतन 13,888 एप्लीकेशन अपलोड किये जाते हैं.
(d). लगभग 33 लाख पोस्ट्स शेयर किया जाते हैं.
(e). औसतन 50 हजार लिंक्स पोस्ट किये जाते हैं
(f). लगभग 1.52 करोड़ पोस्ट लाइक किये जाते हैं.
उपरोक्त आंकड़ों के आधार पर आप यह अनुमान निकाल सकते हैं कि इन्टरनेट और सोशल मीडिया कितनी तेजी से अपना विस्तार कर रहा है. उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा.

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News