इन दिनों खबरों में HMPV वायरस बना हुआ है। यह चीन का एक वायरस है, जिसके भारत में फैलने की आशंका है। इस कड़ी में बंगलुरू में दो बच्चों में HMPV वायरस के लक्षण मिले हैं। हालांकि, स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक इसे लेकर आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है।
इस वायरस के लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे हैं। वहीं, यह बच्चों, बुजुर्गों व कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को अपनी गिरफ्त में जल्दी लेता है। अभी तक इसे लेकर कोई वैक्सीन नहीं है। वहीं, कुछ मामलों में इसके गंभीर लक्षण भी देखे गए हैं। ऐसे में इस लेख में हम इस वायरस के बारे में जानेंगे।
क्या है HMPV वायरस
HMPV वायरस चीन में फैला एक ह्यूमन मेटा न्यूमोवायरस है। इसके अधिकांश मामले चीन में देखे जा रहे हैं। यह एक प्रकार का सुर्दी-जुकाम जैसा वायरस है, जिसमें खांसी, गले में घरघराहट, जुकाम व हल्का बुखार हो सकता है। यह एक प्रकार का फ्लू है, जो कि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है।
किसे है सावधान रहने की अधिक जरूरत
HMPV वायरस भी कोरोना की तरह बच्चों, बुजुर्गों व कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को जल्दी चपेट में लेता है। ऐसे में इन्हें सबसे अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।
क्या हैं HMPV वायरस के लक्षण
अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र(CDC) के मुताबिक, एचएमवी के सामान्य लक्षणों में खांसी, बुखार, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ शामिल है। कुछ मामलों में मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत भी पड़ सकती है।
कैसे फैलता है HMPV वायरस
HMPV वायरस कोरोना वायरस की तरह फैलता है। यह स्वस्न प्रणाली के माध्यम से फैल सकता है। यदि कोई व्यक्ति पहले से इससे संक्रमित है, तो आशंका है कि उसके संपर्क में आने वाला व्यक्ति भी इससे संक्रमित हो सकता है। यह हाथ मिलाने, संक्रमित व्यक्ति द्वारा छुई हुई किसी चीज को छूने, मुंह से निकलने वाले ड्रॉपलेट्स् आदि से भी फैल सकता है।
कैस करें बचाव
इस बीमारी को लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि, अभी तक इस बीमारी पर भारत में एक भी मामले की आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। हालांकि, खुद की सुरक्षा के लिए बचाव जरूरी है। इस कड़ी में आप मुंह पर मास्क पहनने के साथ-साथ बार-बार हाथ धो सकते हैं। साथ ही, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भी उपाय करें। इन सभी आदतों को अपनाकर आप सुरक्षित रह सकते हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation