जब भी जमा पूंजी को सुरक्षित रखने की बात आती है, तब हमारे दिमाग में बैंक अकाउंट आता है। वर्तमान समय में वित्तीय लेनेदेन के लिए बैंक अकाउंट जरूरी है। इसके साथ ही बैंक हमारे वित्तीय लेनेदेन को भी आसान बना देता है, वहीं हमारी जमा पूंजी को भी सुरक्षित रखता है। इस कड़ी में एक व्यक्ति विभिन्न प्रकार के बैंक अकाउंट को खुलवाते हैं और उनके माध्यम से छोटे से लेकर बड़े-बड़े वित्तीय लेनेदेन करते हैं। इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि एक व्यक्ति के पास कितने बैंक अकाउंट होने चाहिए।
कितने प्रकार का होता है Bank Account
बैंक की ओर से ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग प्रकार के बैंक अकाउंट मुहैया करवाए जाते हैं। इसमें Saving Account, Current Account, Salary Account और Joint Account शामिल हैं। अधिकांश लोग बचत के लिए सेविंग अकाउंट ही खुलवाते हैं, जिसमें वह हर महीने कुछ न कुछ राशि को जमा करते हैं। इस राशि पर बैंक की ओर से ब्याज भी दिया जाता है।
क्या होता है Current Account
करंट अकाउंट आमतौर पर बिजनेसमैन खुलवाते हैं, जिन्हें प्रतिदिन बड़ी मात्रा में वित्तीय लेनदेन करना होता है। ऐसे में इस तरह के बैंक अकाउंट पर बैंक की ओर से कई बार कुछ अच्छे ऑफर्स भी मिल जाते हैं।
क्या होता है Joint Account
ज्वाइंट अकाउंट को विशेषरूप से दो व्यक्तियों द्वारा खोला जाता है। कुछ मामलों में यह किसी बच्चे के नाबालिग होने पर उसके अभिभावक के साथ सेविंग खाते के रूप में खोला जाता है। वहीं, कुछ मामलों यह पति और पत्नी द्वारा संयुक्त रूप से खोला जा सकता है।
क्या होता है Salary Account
सैलरी अकाउंट को आमतौर पर नियोक्ता की ओर से खोला जाता है। यदि आप किसी सरकारी सेवा में हैं, तो संबंधित विभाग की ओर से यह खाता खोला जाएगा। वहीं, निजी सेवाओं में भी ज्वाइनिंग होने पर नया खाता खोला जाता है। इसके लिए कंपनियों का बैंक के साथ टाइ-अप होता है। खास बात यह है कि इस अकाउंट में आपको न्यूनतम राशि रखने की आवश्यकता नहीं होती है। क्योंकि, इस अकाउंट में हर महीने वेतन आता है।
कितने होने चाहिए बैंक अकाउंट
आमतौर पर एक व्यक्ति एक या इससे अधिक सेविंग अकाउंट रखता है, तो आपको बता दें कि एक व्यक्ति कितने भी बैंक अकाउंट खुलवा सकता है। इसे लेकर सरकार की ओर से कोई नियम नहीं है। हालांकि, कुछ विशेषज्ञों की मानें, तो तीन से अधिक सेविंग अकाउंट रखने पर परेशानी हो सकती है। क्योंकि, सैलरी अकाउंट को छोड़कर बाकी अकाउंट में न्यूनतम राशि रखनी होती है। ऐसे में तीन से अधिक बैंक अकाउंट खोलने पर उन खातों में न्यूनतम राशि होने के साथ समय-समय पर खातों से वित्तीय लेनेदेन भी जरूरी होता है। ऐसा नहीं करने पर बैंक की ओर से खाते को निष्क्रीय कर दिया जाता है। ऐसे में व्यक्ति को अपनी जरूरत के हिसाब से बैंक अकाउंट खोलना चाहिए।
पढ़ेंः 55 साल के इस प्रोफेसर ने पानी में 30 फीट की गहराई में 74 दिन बिताकर बनाया विश्व रिकॉर्ड, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation