Ratan Tata Instagram: रतन टाटा न सिर्फ अपने पेशेवर प्रयासों के लिए देशभर में जाने जाते थे , बल्कि उनके परोपकारी कार्य भी समय-समय पर सभी ध्यान आकर्षित करते रहते रहते थे. दिवंगत टाटा सन्स के चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा अक्सर अपनी दिनचर्या से जुड़ी बातें इंस्टाग्राम पर साझा करते रहते थे.
हालांकि, वह किसी बेहद सक्रिय इंस्टाग्राम यूजर की तरह नहीं दिखते, फिर भी वह अपने दोस्तों और करीबी लोगों को शुभकामनाएं देने और महत्वपूर्ण मौकों को सेलिब्रेट करने के लिए इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करते रहते थे.
Ratan Tata Family Tree: नुसीरवानजी से लेकर माया टाटा तक; जानें सभी सदस्यों के बारें में
Ratan Tata: रतन टाटा के जीवन की दिलचस्प बातें, जिन्हें आप नहीं जानते!
28 दिसंबर 1937 को जन्मे रतन टाटा, टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा के वंशज हैं. 1962 में उन्होंने कॉर्नेल विश्वविद्यालय से आर्किटेक्चर में अपनी स्नातक डिग्री पूरी की और इसके बाद जल्दी ही टाटा परिवार के व्यापार में सक्रिय भूमिका निभाने लगे थे.
Instagram पर 1 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स:
रतन टाटा का इन्स्टा के अतिरिक्त एक्स पर भी अकाउंट था, Instagram पर उनके 10 मिलियन (1 करोड़) से ज्यादा फॉलोअर्स थे. वह इंस्टाग्राम पर किसी मेगा-इन्फ्लुएंसर को टक्कर दे सकते थे. लेकिन वह इंस्टाग्राम पर केवल उनकी 67 पोस्ट ही है.
रतन जी का लास्ट इंस्टाग्राम पोस्ट:
रतन टाटा की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट ने उनके निधन की खबर के साथ और भी दुख गहरा कर दिया था. इस सप्ताह की शुरुआत में, इस बिजनेस टाइकून ने खुलासा किया था कि वह उम्र और उससे जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण नियमित चिकित्सा जांच करवा रहे थे. यह लास्ट पोस्ट उनके अकाउंट के तीन दिन पहले किया गया था.
किन दो अकाउंट को फॉलो करते थे रतन टाटा:
रतन टाटा अपने इंस्टाग्राम से केवल दो अकाउंट को फॉलो करते थे, उनके अकाउंट से कुल 67 पोस्ट किये गए है. जिन दो अकाउंट को रतन जी फॉलो करते थे, उनमें से एक टाटा ट्रस्ट अकाउंट है.
रतन टाटा 'टाटा ट्रस्ट' को फॉलो करते हैं, जो एक परोपकारी संगठन है और उनके अधीन है. इस ट्रस्ट की स्थापना 1919 में हुई थी, और आज यह भारत के सबसे पुराने अनुदान देने वाले फाउंडेशनों में से एक के रूप में जाना जाता है. वहीं दूसरा अकाउंट स्माल एनिमल हॉस्पिटल मुंबई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation