भारत को विविधताओं का देश कहा जाता है, जो कि अपनी संस्कृति, समृद्ध इतिहास और परंपराओं के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। यहां के प्रत्येक राज्य की अपनी खास पहचान है। यह खास पहचान बनाने में इन राज्यों में मौजूद शहरों की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। शहरों की भौगोलिक स्थिति, खान-पान, परंपराएं और स्थानीय स्तर पर मिलने वाले उत्पाद शहरों को खास बनाते हैं।
इस कड़ी में भारत में एक शहर ऐसा भी है, जिसे मोतियों का शहर भी कहा जाता है। क्या आप ऐसे शहर के बारे में जानते हैं, यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
क्यों दिए जाते हैं शहरों को उपनाम
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि आखिर शहरों को उपनाम क्यों दिए जाते हैं, तो आपको बता दें कि शहरों को उपनाम देने के पीछे कई विशेष कारण होते हैं। ऐसा करने से एक तरफ शहरों को खास पहचान मिलती है, तो दूसरी तरफ उपनाम से आकर्षित होकर पर्यटक शहरों का रूख करते हैं, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलता है और आर्थिक विकास के पहिये को भी रफ्तार मिलती है। साथ ही, इससे शहर की संस्कृति व इतिहास भी जीवंत रहता है।
किस शहर को कहा जाता है मोतियों का शहर
अब सवाल है कि किस शहर को मोतियों का शहर कहा जाता है, तो आपको बता दें कि निजामों का शहर यानि कि हैदराबाद शहर को हम मोतियों के शहर के रूप में भी जानते हैं।
क्यों कहा जाता है मोतियों का शहर
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर हैदराबाद को मोतियों का शहर क्यों कहा जाता है, तो आपको बता दें कि हैदराबाद शहर में एक चंदापेट गांव है। यहां मोतियों की ड्रीलिंग की जाती है। इसके बाद मोतियों को ब्लीच किया जाता है और धूप में सूखने के लिए छोड़ दिया जाता है।
मोतियों को मांग के हिसाब से आकार दिया जाता है और उन पर पॉलिशिंग की जाती है। इस काम में इस गांव की लगभग पूरी आबादी काम करती है।
इन मोतियों की रहती है अधिक मांग
हैदराबाद शहर अपने यहां के सफेद मोतियों के लिए जाना जाता है। इन मोतियों की सबसे अधिक मांग रहती है। वहीं, इनके अतिरिक्त काले और गुलाबी मोती दुर्लभ मोतियों में आते हैं। ऐसे में इन मोतियों के दाम अन्य मोतियों की तुलना में अधिक रहते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह सामान्य अध्ययन से जुड़ा अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ेंः भारत का सबसे बड़ा अदरक उत्पादक राज्य कौन-सा है, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation