विश्व में हाईवे के सबसे बड़े नेटवर्क के रूप में भारत का दूसरा स्थान है। इस कड़ी में भारत सरकार ने 2025 तक राष्ट्रीय राजमार्गों(National Highways) के लिए 2 लाख किलोमीटर का आंकड़ा छूने का लक्ष्य तय किया है। वर्तमान में यह संख्या 1 लाख 47,000 किलोमीटर पर पहुंच गई है। इस लक्ष्य को पाने के साथ बेहतर कनेक्टिविटी के लिए देश में प्रतिदिन 35 किलोमीटर से अधिक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। हालांकि, क्या आपको देश के सबसे लंबे हाईवे के बारे में पता है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम आपको देश के सबसे लंबे नेशनल हाईवे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि 10 राज्यों से होकर गुजरता है और इसके माध्यम से हम देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक यात्रा कर सकते हैं। कौन–सा है यह हाईवे और कितना किलोमीटर है लंबा, जानें।
कौन-सा है भारत का सबसे लंबा Highway
भारत का सबसे लंबा हाईवे NH-44 है, जो कि उत्तर भारत से दक्षिण भारत को कवर करता है। इस हाईवे को पहले NH-7 के रूप में जाना जाता था।
कितनी है हाईवे की लंबाई
इस हाईवे की कुल लंबाई 3,745 किलोमीटर है, जो कि श्रीनगर से शुरू होकर कन्याकुमारी तक जाता है। इस बीच यह हाईवे 10 राज्यों और और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरता है। इसमें जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलांगना, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु शामिल हैं।
इन प्रमुख शहरों से निकलता है हाईवे
देश के सबसे लंबा हाईवे भारत के कुछ प्रमुख शहरों को जोड़ता है। इस बीच यह श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, अंबाला, करनाल, सोनीपत, दिल्ली,आगरा, ग्वालियर, झांसी, नागपुर, हैदराबाद, बंगलुरू, धर्मपुरी, सेलम, करूर, मदुरई, तिरूनेलवेली और कन्याकुमारी से गुजरता है।
सात हाईवे को मिलाकर बना है NH-44
अलग-अलग राज्यों से गुजरने के कारण यह हाईवे अलग-अलग हाईवे से मिलता है। ऐसे में यह हाईवे भारत के सात प्रमुख हाईवे से मिलकर बना है, जो कि NH 1A, NH 1, NH 2, NH 3, NH 75, NH 26 और NH 7 है। यही वजह है कि इस हाईवे को देश की सैर कराने वाला हाईवे भी कहा जाता है, जो विभिन्न राज्यों से गुजरने के दौरान वहां की संस्कृति और विविधता से रूबरू करवाता है। देश का सबसे लंबा यह हाईवे विभिन्न प्रकार के सुंदर दृश्यों, पहाड़ों, नदियों, झील, झरने और सुंदर घाटियों से होकर गुजर रहा है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation