Lok Sabha Elections 2024: लोक सभा चुनाव 2024 के पहले तीन चरणों के मतदान संपन्न हो गए है. सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में लगे हुए है. ऐसे समय में लोक सभा चुनाव के इतिहास की भी चर्चा जरुरी है. चुनावों में बड़े राजनीतिक उलटफेर अक्सर देखने को मिलते रहते है. आज हम ऐसे ही एक उलटफेर की चर्चा करने जा रहे है. गौरतलब है कि इस बार लोक सभा चुनाव 2024 सात चरणों में कराये जा रहे है.
लोकसभा चुनावों में बड़े नामों के चुनाव लड़ने और उनके हार-जीत पर जनता की निगाह अक्सर बनी रहती है. बड़े नेताओं का राजनीतिक करियर अक्सर उनके चुनावी प्रदर्शन से जोड़कर देखा जाता है और जब बात प्रधानमंत्री की हो तो यह विषय और अधिक रोचक हो जाता है. चलिये हम आपको आज भारतीय राजनैतिक इतिहास के पन्नों में लेकर चलते है और बताते है कि पीएम पद पर रहते हुए किन नेताओं को हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी देखें: Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में एक उम्मीदवार कितनी सीटों से लड़ सकता है चुनाव?
पीएम पद पर रहते हुए किसे मिली हार:
लोकसभा चुनावों में बड़े नेताओं का प्रदर्शन अक्सर उनके राजनीतिक प्रतिष्ठा से जोड़कर देखा जाता है. पीएम पद पर रहते हुए चुनाव हारना किसी भी नेता के लिए सबसे बड़ा राजनैतिक झटका होता है. देश के राजनैतिक इतिहास में इंदिरा गांधी के अलावा कोई भी नेता पीएम पद पर रहते हुए चुनाव नहीं हारा है. इंदिरा गांधी एकमात्र ऐसी नेता है जो पीएम पद पर रहते हुए लोकसभा का चुनाव हार गयी थी.
इंदिरा गांधी को किसने दी थी मात:
यह राजनीतिक उलटफेर साल 1977 में हुआ था जब आपातकाल के बाद देश में लोकसभा चुनाव कराये गए थे. इंदिरा गांधी को उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से हार का सामना करना पड़ा था, जिसकी चर्चा पूरे देश में आज भी होती है. रायबरेली सीट सीट से जनता पार्टी के उम्मीदवार राजनारायण ने इंदिरा गांधी को मात दी थी. उस साल बिहार और उत्तर प्रदेश से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था.
यह भी देखें: Lok Sabha Elections 2024: 'आदर्श आचार संहिता', धारा-144 से कैसे है अलग चलिये समझें?
''पहले हराया कोर्ट से, फिर हराया वोट से'':
चलिये अब उस नेता की भी बात कर लेते है जिन्होंने इंदिरा गांधी जैसी कद्दावर नेता को मात दी थी. यह बात साल 1971 की है जब राजनारायण की एक याचिका पर इलाहबाद हाईकोर्ट ने रायबरेली से इंदिरा गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी थी. बाद में 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी द्वारा देश में आपातकाल की घोषणा कर दी गयी थी. इंदिरा को हराने के बाद राजनारायण ने नारा दिया था 'पहले हराया कोर्ट से, फिर हराया वोट से.'
पीएम पद रहते हुए हारने वाली एकमात्र नेता:
इंदिरा गांधी पीएम पद पर रहते हुए चुनाव हारने वाली भारतीय राजनीति की एकमात्र नेता है. पीएम पद पर रहते हुए इंदिरा के अलावा अभी तक कोई भी नेता चुनाव नहीं हारा है. इंदिरा को हराने के बाद राजनारायण उस दौर में सबसे बड़े नेता के रूप में उभरे थे.
चिकमगलूर से मिली थी जीत:
साल 1978 में इंदिरा गांधी कर्नाटक की चिकमगलूर सीट से जीत गई थीं. वहीं साल 1980 में पीएम बनने के बाद इंदिरा गांधी ने आंध्र प्रदेश की मेडक और उत्तर प्रदेश की रायबरेली दोनों लोकसभा सीटों से जीत दर्ज की थी. वहीं साल 1984 में पीएम पद पर रहते हुए उनकी हत्या कर दी गई थी.
पीएम मोदी का कैसा रहा सफ़र:
वहीं वर्तमान में देश में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की करें तो पीएम मोदी ने साल 2014 में वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर पीएम बने थे. इससे पहले सितंबर 2013 में, मोदी को 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधान मंत्री पद के लिए भाजपा का उम्मीदवार नामित किया गया था. वहीं साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वह वाराणसी से ही लोकसभा के सदस्य चुने गए. पीएम मोदी तीसरी बार भी वाराणसी से ही चुनाव मैदान में है.
यह भी पढ़ें:
Postal Ballot: पोस्टल वोटिंग के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है?
Lok Sabha Election 2024 Dates: इस बार 97 करोड़ वोटर्स करेंगे मतदान, फेज-वाइज फुल शेड्यूल यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation