Hat-trick and Century in IPL: आईपीएल का शोर इस समय पूरे देश में सुनाई दे रहा है. हर घर में क्रिकेट प्रेमी अपनी पसंदीदा टीम को जीतते देखना चाहते है. साथ ही हर रोज आईपीएल में नए रिकॉर्ड बन रहे है. आईपीएल के इस सीजन में सबसे बड़े टीम स्कोर का रिकॉर्ड दो बार टूट चुका है.
आईपीएल में हर दिन कोई न कोई खिलाड़ी किसी नए रिकॉर्ड पर अपना नाम दर्ज करा रहे है. आईपीएल के इतिहास में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से जादू चलाकर क्रिकेट में इस उत्सव में अमिट छाप छोड़ी है.
आईपीएल में शतक जड़ना हर एक बल्लेबाज का सपना होता है तो वहीं मैच में हैट्रिक लेना हर गेंदबाज का सपना होता है लेकिन क्या आपको पता है आईपीएल इतिहास में तीन ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने शतक और हैट्रिक लेने का कारनामा कर चुके है.
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन दिग्गज खिलाड़ियों के बारें में बताने जा रहे है जो यह कारनामा करके उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है.
यह भी देखें:
IPL Points Table 2024: आईपीएल 2024 अपडेटेड पॉइंट टेबल यहां देखें
Most Runs In IPL 2024: दिलचस्प हो गयी है ऑरेंज कैप की रेस, ये युवा बल्लेबाज रेस में है शामिल
हैट्रिक और शतक लगाने वाले तीन खिलाड़ी:
आईपीएल में हैट्रिक और शतक लगाने वाले तीन खिलाड़ियों में दो विदेशी और एक भारतीय खिलाड़ी शामिल है. क्या आप बता सकते है कि वह भारतीय खिलाड़ी कौन है, चलिये मै एक हिंट देता हूँ यह खिलाड़ी हिटमैन के नाम से मशहूर है. अगर अब भी आप नहीं जान पाए तो चलिये मै बताता हूँ.
1. सुनील नरेन:
कोलकाता नाइट राइडर्स के हरफनमौला खिलाड़ी सुनील नरेन हैट्रिक और शतक का कारनामा कर चुके है. 16 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 मैच के दौरान अपना पहला टी20 शतक बनाया नरेन ने 56 गेंदों में 109 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 6 छक्के शामिल थे.
साल 2013 में, नारायण ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब, पंजाब किंग्स) के खिलाफ आईपीएल में अपनी एकमात्र हैट्रिक भी ली है.
2. शेन वॉटसन:
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर शेन वॉटसन ने भी यह कारनामा आईपीएल में कर चुके है. आईपीएल में उनके नाम चार शतक दर्ज है. राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने ये शतक जड़े थे.
वहीं हैट्रिक की बात करें तो वॉटसन ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के लिए खेलते हुए साल 2014 में हैट्रिक हासिल की थी. उन्होंने यह उपलब्धि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हासिल की, जहां उन्होंने केवल दो ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए थे.
3. रोहित शर्मा:
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भारतीय टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल में हैट्रिक ले चुके है. रोहित शर्मा ने 2009 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए हैट्रिक ली थी. रोहित ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो ओवरों में 4/6 के आकड़े के साथ यह कारनामा किया था.
वहीं शतक की बात करें तो स्टाइलिश बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल में अब तक दो शतक लगा चुके हैं. रोहित ने अपना पहला शतक 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ और दूसरा शतक 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ लगाया और वह दोनों बार नाबाद भी रहे थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation