हम में से अधिकांश व्यक्तियों ने आकाश में हजारों फुट की ऊंचाई पर गुजरते हुए हवाई जहाज को देखा है. लेकिन क्या आपने इस बात पर गौर किया है कि अधिकांश हवाई जहाज का रंग सफेद होता है? हालांकि, हवाई जहाज पर अंकित कुछ पट्टियां, सजावट और नाम अलग-अलग रंगों में लिखे होते हैं, लेकिन हवाई जहाज का आधार रंग (Base Colour) हमेशा सफेद ही होता है. अतः इस लेख में हम उन कारणों को जानने की कोशिश करेंगे, जिसकी वजह से आमतौर पर हवाई जहाज सफेद रंग के होते हैं.
वास्तव में अधिकांश यात्री विमानों का रंग सफेद होने के पीछे वैज्ञानिक कारणों के साथ-साथ विमान कंपनियों को फायदा पहुंचाने वाले आर्थिक कारण भी हैं.
वैज्ञानिक कारण:
1. गर्मी के दिनों में हमें अक्सर सफेद रंग के कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है, इसका कारण यह है कि सफेद रंग प्रकाश का सर्वश्रेष्ठ परावर्तक है. इसी कारणवश जब हवाई जहाज को सफेद रंग से पेंट किया जाता है तो सूर्य से आने वाली किरणों को यह परावर्तित कर देता है, जिसके कारण हवाई जहाज में बैठे यात्रियों को राहत मिलती है तथा अधिक ऊंचाई में उड़ान भरने के बावजूद सूर्य की तेज किरणों का असर हवाई जहाज में बैठे यात्रियों पर नहीं पड़ता है.
2. सुरक्षा के दृष्टिकोण से हवाई जहाज की दरारें, डेंट्स और अन्य किसी प्रकार की क्षति का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाता है. हवाई जहाज की सतह पर यदि किसी प्रकार दरार हो तो वह अन्य किसी रंग की अपेक्षा सफेद रंग से रंगे होने पर आसानी से दिखाई देता है. इसके अतिरिक्त, हवाई जहाज की सतह यदि सफेद रंग की होती है तो उस पर लगने वाले जंग और तेल रिसाव स्पॉट का आसानी से पता चल जाता है.
जानिए क्यों भारतीय विमानन सेवा आज भी गुलामी की प्रतीक है?
3. चूँकि सफेद रंग प्रकाश का सर्वश्रेष्ठ परावर्तक है, अतः यदि कोई हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है तो उसे रात में भी ढूंढने में आसानी होती है. यहाँ तक कि यदि कोई हवाई जहाज समुद्र में डूब जाता है तो सफेद रंग की वजह से उसे आसानी से ढूंढा जा सकता है.
Image source: Kim Law Attorneys
आर्थिक कारण:
1. आपको जानकर शायद हैरानी होगी कि एक हवाई जहाज को पेंट करने में करीब 3 लाख से 1 करोड़ रूपए तक खर्च होता है और कोई भी कंपनी एक हवाई जहाज की पेंटिंग में इतना पैसा खर्च करना नहीं चाहती है. साथ ही एक हवाई जहाज को पेंट करने में लगभग 3 से 4 हफ्ते का वक्त लगता है. ऐसे में विमानन कंपनी को काफी नुकसान हो सकता है. अतः इन परेशानियों से बचने के लिए हवाई जहाज के सतह की सफेद रंग से पेंटिंग की जाती है.
2. धूप में खड़े होने की वजह से कोई भी दूसरा रंग धीरे-धीरे हल्का होने लगता है, लेकिन सफेद रंग के साथ ऐसी समस्या नहीं होती है. इसी कारण कंपनियां हवाई जहाज के सतह को सफेद रंग का ही रखना पसंद करती है.
3. विमानन कंपनियां समय-समय पर अपने जहाज खरीदती और बेचती रहती है. ऐसे में कंपनी का नाम बदलना या उसे अपने हिसाब से बदलवाना, सफेद रंग के कारण आसान हो जाता है.
Image source: Student Pilot News
4. किसी और रंग का उपयोग करने से हवाई जहाज का वजन बढ़ जाता है. इस कारण पेट्रोल की खपत भी काफी बढ़ जाती है. हवाई जहाज की सतह को सफेद रंग से पेंट करने पर पेट्रोल की खपत कम होती है और इससे विमानन कंपनियों के खर्च में कमी आती है, जिससे उनको आर्थिक लाभ पहुंचता है.
उपरोक्त कारणों को पढ़ने के बाद आप अवश्य जान गए होंगे कि किन वजहों से अधिकांश हवाई जहाज का रंग सफेद होता है.
जानिये कैसे स्मार्टफोन की लाइट आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation