जानें प्रधानमंत्री के बॉडीगार्ड काला चश्मा क्यों पहनते है

अकसर आपने देखा होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ बॉडीगार्ड चलते हैंl उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी SPG की होती है यानी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के कमांडो उनकी सुरक्षा करते हैंl लेकिन क्या आपकी नजर बॉडीगार्डस पर गई है जो दिन हो या रात काला चश्मा पहने रहते हैंl जब भी हमारे प्रधानमंत्री कहीं भाषण देते है या फिर रैली में जाते है तो उनके पीछे जो सिक्यूरिटी गार्ड या बॉडीगार्ड होते है वे काला चश्मा लगाते है l आइए देखतें है किन वजहों से ये बॉडीगार्ड अपनी आखों पर हर वक्त काला चश्मा पहनते हैं l
Why Prime Ministers Bodyguard wear black sunglasses
Why Prime Ministers Bodyguard wear black sunglasses

SPG की सुरक्षा प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री सहित विदेश से आए विशेष मेहमानों को मिलती हैl यह सभी कमांडो आधुनिक हथियारों से लैस होते हैंl यहीं आपको बता दें कि एसपीजी का गठन 1984 मैं तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी कि हत्या के बाद किया गया थाl प्रधानमंत्री के बॉडीगार्ड के काला चश्मा पहनने के पीछे जरुर कोई न कोई वजह अवश्य ही होगीl अधिकतर हर लोकप्रिय व्यक्ति के साथ कम-से-कम एक बॉडीगार्ड अवश्य रहता हैl वे लोग भी हमेशा काला चश्मा चढ़ाए रहते हैंl प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगाना नामुमकिन होता है और वह बहुत मजबूत सुरक्षा घेरे में रहते हैंl

आइये देखतें है किन वजहों से ये बॉडीगार्ड अपनी आखों पर हर वक्त काला चश्मा पहनते हैं l

1. उनकी आखों को कोई देख न सके

 prime_minister_modi_march

Source: www.i.ndtvimg.com

क्योंकि जब ये बॉडीगार्ड प्रधानमंत्री के साथ चल रहे होते है या फिर खड़े होते है तो उनकी निगाह हर तरफ दौड़ रही होती हैl इस बात का किसी व्यक्ति को पता न चले की वह किसको और कहाँ देख रहे है, इसलिए बॉडीगार्ड काले चश्मे पहनते हैंl

2. हर तरह के खतरे से बचना और बचाना
Narendra Modi security guards
 
Source: www.i.dailymail.co.uk.com
सबसे खास वजह तो यह है कि अगर अकस्मात कोई विस्फोट हो जाए, बम फट जाए या गोलाबारी होने लगे तो स्वाभाविक है कि थोड़ी देर के लिए आखें बंद हो ही जाती है पर इन बॉडीगार्डस को हर हालत में अपनी आखों को खोलकर रखना होता है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे l ऐसे में ये काले चश्मे काफी मददगार साबित होते है और मुस्तैदी के साथ सुरक्षा प्रदान की जा सकती है l
जानें प्रधानमंत्री के बॉडीगार्ड्स के ब्रीफ़केस में क्या होता है

3. एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि अपने दिमाग की बात ये बॉडीगार्ड किसी को पढने नहीं देते है और ये काले चश्में की वजह से मुमकिन हो पाता है l

 PM residence security
Source: www.images.jagran.com
इन लोगों को इस प्रकार प्रशिक्षित किया जाता है कि वह किसी की भी आंख और शारीरिक भाषा को पढ़ सके और उसके अगले कदम को पहले ही भाप सके l क्योंकि दुश्मन की हर हरकत को भांपने का और उनके दिमाग की हर बात को पढने का एकमात्र साधन आँख है, इसीलिए सुरक्षाकर्मी काले चश्मे का इस्तेमाल करते हैं l

4. इस चश्मे की मदद से किसी प्रकार के बाहरी हमलो से आंख को बचाना
 Prime Minister bodyguard protecting PM
Source: www. qph.ec.quoracdn.net.com

किसी भी परिस्थिति में चाहे भगदड़ हो या आंधी आए बॉडीगार्ड को अपनी आखों को स्वस्थ और साफ रखना बहुत ज़रूरी होता है l उनकी आखें उनके हथियारों से कम नही होती है, जिस प्रकार से वे अपने हथियारों को संभालकर और छिपा कर रखते है उसी प्रकार से अपनी आखों को भी ढँक कर रखते हैं और इसीलिए काला चश्मे की जरुरत पड़ती हैl

प्रधानमंत्री आवास के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य

5. बॉडीगार्ड धूप और किसी प्रकार की रौशनी से बचने के लिए काले चश्मे का सहारा लेते है l

 sunglasses Bodyguards
Source: www.india.com
हम सब जानते हैं कि जब भी कभी हम लोग बाहर धूप से अंदर कमरे में आते है तो कुछ सेकंड के लिए साफ दिखाई नही देता है और अलग–अलग रोशनियों या लाइटों से भी प्रभाव पड़ता है, इसी से बचने के लिए सुरक्षाकर्मी काले चश्मे को पहनते है l
6. अपनी भावनाओं को छिपाने के लिए भी ये बॉडीगार्ड काले चश्मे का उपयोग करते हैं l

 black goggles of bodyguards
Source: www.s-media-cache-ak0.pinimg.com
ऐसा कहना गलत नही होगा की बॉडीगार्ड के काले चश्मे या धूप के चश्मे को पहनने से उनकी आखों की भावनाओं की रक्षा हो जाती है l  यहां तक कि अगर कोई दूसरा व्यक्ति उन्हें किसी प्रकार का आश्चर्य या सदमा देने में कामयाब रहा, तो हमलावर सदमे को नहीं देख पाएगा  क्योंकि धूप का चश्मा आँखों को छिपाएगा l इसको पहनने से जल्दी से ठीक होने में मदद मिलती है और हमलावर को जवाब देने के लिए वह एक काउंटर आक्रमण की योजना बना सकता है।

क्या आपको पता है कि प्रधानमंत्री की सिक्यूरिटी में ख़ास कमांडो होते है l नरेंद्र मोदी को कौन नही जानता है, भारत में हर बच्चा इनसे वाकिफ है l जिस प्रकार से ये काम करते है और चर्चा में रहते है उसी प्रकार से इनकी सुरक्षा में सुरक्षाकर्मी या कमांडो लगे रहते हैं l ये कमांडो एसपीजी अर्थार्त स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के होते है l ये कमांडो अपनी जान पर खेलकर या जान देकर प्रधानमंत्री की जान बचाते है l
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को विस्तृत में अध्ययन करने के लिए क्लिक करें l

जाने भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था कैसी होती है

भारत के प्रधानमंत्री से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट कैसे लें

Get the latest General Knowledge and Current Affairs from all over India and world for all competitive exams.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Categories