World's largest school: बच्चों में शिक्षा की बुनियाद स्कूल से होती है। उनके मूल विकास के लिए स्कूल का अहम रोल माना जाता है। यह वह स्थान है, जहां बच्चों का मानसिक और सामाजिक विकास होता है। साथ ही बेहतर शिक्षा के साथ उनमें एक जिम्मेदार नागरिक के गुर भी आते हैं। इस कड़ी में देश-दुनिया में आपको विभिन्न प्रकार के स्कूल देखने को मिल जाएंगे। वहीं, क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल कहां स्थित है, यदि नहीं, तो आपको बता दें कि यह दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल भारत में स्थित है। इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि इस स्कूल में कितने बच्चों की लगती है क्लास और कितनी है फीस।
भारत में कहां है यह स्कूल
भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ शहर में दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल स्थित है। इस स्कूल का नाम City Montessori School है, जो कि प्री-स्कूल से 12वीं कक्षा तक शिक्षा प्रदान करता है।
गिनीज बुक में दर्ज है नाम
दुनिया के इस सबसे बड़े स्कूल का नाम Guinness World of Records में दर्ज है, जिसके मुताबिक, साल 2019 में यहां पढ़ने वाले बच्चों की संख्या 55,547 थी। वहीं, 2014 में इस स्कूल की सोसायटी अमेरिका जनसंपर्क विभाग में गैर-सरकारी संगठन के रूप में संबद्ध हुई थी।
पांच बच्चों से शुरू हुआ था स्कूल
दुनिया के सबसे बड़े स्कूल की स्थापना डॉ. जगदीश गांधी ने अपनी पत्नी डॉ. भारती गांधी के साथ मिलकर साल 1959 में की थी। उस समय उन्होंने अपने घर के एक कमरे से ही स्कूल शुरू किया था, जिसमें पढ़ने वाले छात्रों की संख्या सिर्फ 5 थी। उन्होंने बच्चों को अलग-अलग रंगों के साथ हाउस का नाम दिया था, जिसका नाम Love, Hope, Unity और Peace था।
स्कूल में पढ़ने की कितनी है फीस
स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की उनकी क्लास के अनुसार फीस तय की हुई है, जिसके तहत कक्षा केजी से पहली कक्षा की फीस 3700 रुपये है। वहीं, पहली कक्षा की फीस 5629 रुपये है। इसके अलावा कक्षा दूसरी से पांचवी तक 5850 रुपये फीस है। कक्षा छठी से आठवीं तक की फीस 7750 रुपये है। वहीं, कक्षा 9वीं और 10वीं की मासिक फीस 9680 रुपये है। कक्षा 11वीं और 12वीं की मासिक फीस 9960 रुपये है।
21 कैंपस में 1000 से अधिक क्लासेस
इस स्कूल के शहर में कुल 21 कैंपस हैं, जिसमें 1000 से अधिक कक्षाएं हैं। वहीं, इन कैंपस में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या करीब 4500 है, जिसमें शिक्षक से लेकर सफाईकर्मी और अन्य कर्मचारी शामिल हैं।
पढ़ेंः 3500 टन लोहे से बना है यमुना का पुराना लोहे का पुल, 1866 में हुआ था निर्माण
Comments
All Comments (0)
Join the conversation