एप्पल ने पेश किया आईपैड
हाथ में होगा इंटरनेट:

अमेरिकी कंपनी एप्पल ने नया टेबलेट कंप्यूटर बाजार में उतारा है। आईपैड नामक यह कंप्यूटर स्मार्टफोन और लैपटॉप के बीच का उत्पाद है और इसे थर्ड कैटेगरी कहा गया है। अमेरिका में आईपैड की कीमत 499 अमेरिकी डॉलर है।
हाथ में इंटरनेट
आईपैड एक बड़े आईफोन जैसा दिखाई देता है और इसमें फिल्में देखी जा सकती हैं, कंप्यूटर गेम्स खेले जा सकते हैं, इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है और यहां तक कि सीधे डाउनलोड भी किया जा सकता है।
आईपैड का मल्टीटच डिस्प्ले 9.7 इंच का है और इसमें सीधा टाइप किया जा सकता है। इसमें कंपनी ने 12 एप्लीकेशन लगा कर दिये हैं और आईफोन के लिए तैयार एप्लीकेशन भी इसमें डाउनलोड किए जा सकते हैं।
इसकी बैटरी 10 घंटे तक काम कर सकती है। हालांकि एप्पल कंपनी ने इसे सस्ता लैपटॉप मानने से इंकार कर दिया है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation