फायदेमंद भी हो सकता है मोबाइल का विकिरण
अल्झाइमर्स से हो सकता है बचाव:
मोबाइल फोन से निकलने वाले इलेक्ट्रोमेग्नेटिक रेडिएशन के बारे में आप लंबे समय से सुन रहे होंगे। इससे होने वाले नुकसान के बारे में भी काफी बताया जा चुका है। लेकिन एक ताजा वैज्ञानिक शोध के अनुसार यह अल्झाइमर्स से बचाव में वरदान साबित हो सकता है। हालांकि अभी तक इसका परीक्षण चूहों पर ही किया गया है, लेकिन इंसानों पर भी इसके कारगर होने की बात कही जा रही है।
किफायती होगा इलाज
मोबाइल से निकलने वाली तरंगों से अल्झाइमर्स का इलाज काफी किफायती साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें न तो ज्यादा दवाएं खानी होंगी और न ही ऑपरेशन करना होगा। शोधकर्ता अब रेडिएशन की मात्रा, फ्रीक्वेंसी और शक्ति बदलकर यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि इसके असर को कैसे बढ़ाया जा सकता है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation