फेसबुक के सदस्यों की संख्या 50 करोड
प्रतिद्वन्द्वियों से काफी आगे:
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के सदस्यों की संख्या बढ़कर 50 करोड़ को पार कर चुकी है। इस वेबसाइट की शुरुआत 2004 में की गई थी और इतने थोड़े ही वक्त में इसने इतनी बड़ी सफलता प्राप्त कर ली है।
फेसबुक का शुरुआती दौर काफी मामूली था, लेकिन धीरे-धीरे इसकी लोकप्रियता बढ़ती चली गई।
ऐसा अनुमान है कि फेसबुक को 50 करोड़ से 75 करोड़ तक पहुँचने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। जानकारों का कहना है कि फेसबुक एक दिन 100 करोड़ के आंकड़े को भी छू लेगी।
एक खास बात यह है कि जैसे-जैसे फेसबुक की लोकप्रियता बढ़ी इसके प्रतिद्वंदी गायब होते चले गये हैं। एक समय सोशल नेटवर्किंग की दुनिया में सबसे बड़ा नाम माइस्पेस अब सिर्फ साढ़े छह करोड़ सदस्यों के साथ सिमट कर रह गई है। एक अन्य प्रतिद्वंदी बेबो का भी पत्ता साफ होता दिखाई दे रहा है। हालांकि फेसबुक की मुख्य प्रतिद्वंदी ट्विटर की लोकप्रियता भी अपने चरम पर है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation