स्विस बैंक में कैद भारतीय पैसा
काफी लंबे अर्से से देशवासियों को अच्छी तरह से जानकारी है कि भारत की एक मोटी रकम काले धन के रूप में स्विस बैंक की तिजोरियों में कैद है। अनुरोध किये जाने पर अब स्विस बैंक एसोसिएशन ने इस बात का खुलासा किया है कि किस देश का कितना पैसा वहां के बैंक लॉकरों में कैद है।
इस मामले में भारतीयों का स्थान नंबर एक रहा है। आपकी आंखें रकम के बारे में जानकारी से खुली की खुली रह जाएंगी। भारतीयों के कुल 65,223 अरब रुपये स्विस बैंकों में जमा हैं। दूसरे नंबर पर रूस का स्थान है जिनके लोगों के लगभग 21,235 अरब रुपये जमा हैं। तीसरे नंबर पर हमारे पड़ोसी देश चीन के केवल 2154 अरब रुपये ही यहां जमा हैं।
जीडीपी से छह गुना अधिक
भारतवासियों की जितनी राशि वहां जमा है वह वर्तमान में हमारे जीडीपी से छह गुना अधिक है। एक तथ्य यह भी है कि भारत को अपने देश को चलाने के लिए 3 लाख करोड़ रुपए का कर्ज लेना पड़ता है। यदि स्विस बैंक में कैद ब्लैक मनी का एक हिस्सा ही देश में वापस आ जाए तो देश को आईएमएफ व विश्व बैंक के सामने बार-बार हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इससे भी रोचक तथ्य यह है कि यदि स्विस बैंक में जमा ब्लैक मनी देश वापस आ जाए तो भारत का बजट 30 साल तक बिना किसी टैक्स को लगाए हुए बनाया जा सकता है। आम आदमी को किसी भी चीज के लिए किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं देना होगा।
दूर हो सकती है गरीबी
यदि यह धन भारत में वापस आ जाए तो इससे भारत की गरीबी दूर हो सकती है। लेकिन यक्ष प्रश्न यह है कि क्या यह पैसा देश में वापस आएगा। स्विस बैंक एसोसिएशन ने तो आंकड़े जारी कर दिए हैं पर देश के राजनीतिक दलों में इसको लेकर किसी भी तरह की सुगबुगाहट नहीं देखी जा रही है जिससे साफ जाहिर होता है कि शायद यह पैसा भारत में कभी भी वापस न आए।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation