संयुक्त राज्य / अपर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2015 (यूपीपीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा- 2015) के सामान्य अध्ययन का प्रथम प्रश्न-पत्र (सीरीज C) यहां पर दिया गया है. इसका आयोजन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा 29 मार्च 2015 को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया.
इस परीक्षा का यह प्रश्नपत्र 200 अंकों का है. जिसमें कुल 150 प्रश्न पूंछे गए हैं. इसकी समयावधि 2 घंटे निर्धारित की गई है. विदित हो कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सामान्य और विशेष भर्ती अभियान के लिए 28 जनवरी 2015 को संयुक्त राज्य / अपर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2015 के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. इसकी अंतिम तिथि 28 फ़रवरी 2015 थी.
नोट: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा- 2015: सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न-पत्र के आउट हो जाने के कारण प्रथम प्रश्न-पत्र की परीक्षा रद्द कर दी है. इस प्रश्न पत्र की पुनर्परीक्षा 10 मई 2015 को आयोजित की जाएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation