अगर आप सरकारी नौकरी की तैयार कर रहे हैं तो आपके लिए बेशुमार रिक्तियां आपके आवेदन के इन्तजार में है. जी हाँ, कॉन्सटेबल, MTS, स्टेनो, कम्प्यूटर ऑपरेटर, लेबर जैसे विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग संगठनों ने अधिसूचना जारी किये है. अभ्यर्थियों के लिए सबसे बड़ी संतोषजनक बात यह हैकि इन रिक्तियों के लिए न्यूनतम आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गयी है,
निश्चित ही यह अवसर वैसे उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर से कम नहीं है जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे थे लेकिन वेकेंसी के अभाव में निराश हो चुके थे.
इन वेकेंसी की संख्या और संगठन को देखें तो सबसे बड़ा अवसर आपके लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) से है जहाँ कांस्टेबल रैंक 2908 पदों पर भर्ती निकली है. इन रिक्तियों में - ड्राइवर, सफाई कर्मचारी, कुक, पेंटर, बढ़ई, आदि पद शामिल है और इनके लिए 10वीं पास उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवार 01 मार्च 2017 तक आवेदन भेज सकते हैं.
इन वेकेंसी को अगर देखें तो इसके लिए पुरुष एवं महिला दोनों वर्ग के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीँ कांस्टेबल की नौकरी की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC), पंचकुला ने कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के 5532 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 28 फरवरी 2017 तक आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अगर आपको उपर्युक्त उल्लिखित पदों के साथ साथ अन्य रिक्त पदों से सम्बंधित विस्तृत जानकारी चाहिए तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
10वीं पास के लिए रेलवे में 196 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
10 वीं/12 वीं के लिए रक्षा मंत्रालय में सुनहरा मौका, 210 वेकेंसी के लिए करें शीघ्र आवेदन
ऑनलाइन आवेदन: 2900+ ड्राइवर, सफाई कर्मचारी, कुक, पेंटर, बढ़ई, आदि पदों के लिए CRPF में भर्ती
HSSC, पंचकुला में कांस्टेबल के 5532 पदों के लिए 28 फरवरी तक करें आवेदन
तमिलनाडु में निकली औक्सिलिअरी नर्स मिडवाइफ के 2804 पदों पर वेकेंसी, करें आवेदन
10वीं/12वीं पास नौकरी की तलाश में हैं? यहाँ है अवसर
10वीं पास के लिए 370 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
BPRD में डिप्टी सुप्रिन्टेंडेंट और अन्य 125 पदों के लिए करें आवेदन
10वीं/10+2 /आईटीआई पास के लिए मौका: फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन सहित 48 वेकेंसी
स्टेनो (ग्रेड II) एवं अन्य पदों की वेकेंसी, 11 मार्च 2017
IOCL, डिगबोई में ट्रेड अपरेंटिस अटेंडेंट पदों समेत 30 वेकेंसी, 23 फरवरी तक करें आवेदन
ओएनजीसी में कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट और अन्य 22 पदों हेतु निकली वेकेंसी
निफ्ट में एमटीएस व अन्य 38 पद, ग्रेजुएट/ डिप्लोमा होल्डर करें आवेदन
ओएनजीसी, कराईकल में मैकेनिक डीजल और अन्य 32 पदों के लिए निकली वेकेंसी
रक्षा मंत्रालय में नौकरी चाहिए? यहाँ है अवसर
706 टीपीटी सीओवाई एएससी में सिविलियन मोटर ड्राईवर के 06 पदों के लिए वेकेंसी
ONGC में असिस्टेंट टेक्नीशियन एवं अन्य रिक्त पद, जल्द करें आवेदन
वडोदरा नगर निगम में अपरेंटिस के 96 पदों के लिए 28 फरवरी तक करें आवेदन
ARI, पुणे में माली पदों की वेकेंसी, aripune.org पर करें आवेदन
सिंडिकेट बैंक में निकली 25 टेम्पररी अटेंडर पदों के लिए वेकेंसी, मैट्रिक पास करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation