जीवन सफलता और असफलता के मिश्रित अनुभवों के साथ निर्बाध गति से चलता रहता है. दिन और रात सूरज और चाँद की तरह हमारे जीवन में ख़ुशी तथा गम और सफलता एवं असफलता का अनवरत क्रम चलता रहता है. लेकिन कभी कभी यह देखने को मिलता है कि कोई व्यक्ति बहुत कठिन मेहनत के बावजूद भी मनचाही सफलता प्राप्त नहीं कर पाता जबकि कुछ बहुत कम मेहनत और कम समय में ही मनचाही सफलता प्राप्त कर लेते हैं. कभी आपने गौर से सोचने की कोशिश की है कि आखिर इसकी वजह क्या है? नहीं. लेकिन अगर आप ध्यान दें तो आप पायेंगे कि अक्सर जीवन में सफल होने वाले लोग अनुशासित जीवन जीने के साथ साथ एक निर्धारित प्रक्रिया तथा कुछ टिप्स और टेक्निक को ध्यान में रखते हुए ही कोई कार्य करते हैं. ये हो सकता है कि आपको पिछले वर्ष अपने करियर या जॉब में मनोनुकूल ब्रेक या प्रोमोशन मिला हो लेकिन अगर आप अपनी उस तरक्की को इस वर्ष भी बरकरार रखना चाहते हैं, तो आपको अपने कामकाज के तरीके में थोड़ा परिवर्तन करने की जरूरत है. शुरुआत में यह थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन ऐसा करके आप स्वयं को एक बेहतर प्रोफेशनल साबित करने में कामयाब हो सकते हैं. आपको अवश्य ही कुछ सामन्य सी दिखने वाली लेकिन बहुत महत्वपूर्ण और प्रभावशाली तरीकों को जीवन में अपनाना चाहिए. उन तरीकों का वर्णन आगे किया जा रहा है.
हमेशा समय के पाबन्द रहें
कहते हैं समय और लहरें किसी का इंतजार नहीं करती हैं. जो समय की कीमत नहीं समझता समय उसे बर्बाद कर देता है. हर किसी के जीवन में समय का बहुत महत्व होता है. तरक्की में तो इसका विशेष योगदान होता है. अगर आप ऑफिस में काम करते हुए हर चीज को समय रहते पूरा करते हैं तो निश्चित रूप से आप संस्थान के लिए एक बेहतर कर्मचारी सिद्ध होंगे. अगर आप अपने ऑफिस आने व जाने में भी समय का पूरा पूरा ध्यान रखते हैं तो यह भी आपके लिए अच्छा होगा और आपकी गणना एक अनुशासित और नियमित कर्मचारी के रूप में होगी . किसी भी नौकरी में उन्हीं लोगों की मांग सबसे ज्यादा होती है जो समय के पाबंद होते हैं. इसलिए समय को ध्यान में रखकर आपना काम करना भविष्य में आपकी ताकत बन सकता है.
अपने द्वारा किये गए कार्यों का मूल्याङ्कन प्रतिदिन करें
अपना और अपने द्वारा किये गए कार्यों का मूल्याङ्कन व्यक्ति को हमेशा प्रगति की राह पर ले जाता है. स्व के मूल्याङ्कन से अपनी उपलब्धियों के साथ साथ अपनी कमजोरियों का भी पता चलता है जिसपर समय रहते नियंत्रण किया जा सकता है या फिर उसे खत्म कर नई शुरुआत की जा सकती है. अगर आप हर बीतते दिन के साथ अपने काम को और बेहतर तरीके से करना चाहते हैं तो आपका यह सटीक तरीका आपको प्रगति के कई अवसर प्रदान करेगा. ऐसा करके एक तरफ आप अपने काम में मौजूद कमियों को दूर कर सकेंगे वहीं दूसरी तरफ आप अन्य लोगों के वनिस्पत बहुत ज्यादा फोकस रहकर काम कर पायेंगे. कोई भी कंपनी अपने कर्मचारी में ये सभी आदतें तलाशती है. अपने काम का मूल्याकंन करते समय आप उन चीजों को खास तौर पर प्वाइंट आउट कर सकते हैं जिनकी वजह से आपको काम करने में दिक्कत आई. ऐसा करके आप अपने आप को अन्य लोगों से कुछ पृथक दिखा सकते हैं.
अपनी कमियों को पहचानें
कई बार ऐसा होता है कि हम असफल होने पर अपनी कमी देखने की बजाय बाह्य कारकों पर फोकस करने लगते हैं और सोचते हैं कि अमुक वजह से मुझे असफलता मिली जबकि मुख्य वजह आपकी ही कोई न कोई कमजोरी होती है. इसलिए सबसे पहले अपनी कमियों की पहचान कर उसे दूर करने की कोशिश कीजिये. नव वर्ष के अवसर पर आपको चाहिए कि आप पिछले कुछ वर्षों की तुलना में अपनी खूबियों की जगह अपनी कमजोरियों पर पर्याप्त ध्यान दें ताकि आप उनमें सुधार करने की दिशा में काम कर सकें. आपका यह प्रयास आपको अतिशीघ्र ही सफल बनाएगा. अक्सर ऐसा होता है कि काम करते हुए आम तौर पर हम अपनी कमजोरियों को अनदेखा करते हैं, जिसका खामियाजा हमें भविष्य में भुगतना पड़ता है.
हर काम की पहले प्लानिंग कर लें
एक सफल व्यक्ति वही होता है जो अपने सभी कामों को निर्धारित समय में पूरा करते हुए वांछित परिणाम प्राप्त करे. यही बात एक प्रोफेशनल के साथ भी लागू होती है. एक सफल प्रोफेशनल वही होता है जो अपने काम को निश्चित समय के भीतर सही तरह से करे. ऐसा करने के लिए आपको हमेशा अपने किसी टास्क को पूरा करने के लिए पहले से ही उसकी प्लानिंग कर लेनी चाहिए. आप पहले से ही यह तय कर लें कि किसी भी काम को समय रहते पूरा करने के लिए आपको अपने हर काम को कब और किस तरीके से करना है ? इससे आपको कार्य के शुरुआत तथा अंत में किसी तरह की दुविधा नहीं होगी.
सहकर्मियों की अच्छी आदतों का अनुसरण करें
किसी ऑफिस में काम करते समय अक्सर ऐसा होता है कि हमारा सहकर्मी कई मामलों में हमसे बेहतर होता है. लेकिन अफ़सोस की बात यह है कि ज्यादतर लोग अपने सहकर्मियों की अच्छी आदतों से कुछ सीखने की बजाय उसकी टांग खींचना तथा उससे इर्ष्या करना शुरू कर देते हैं. अगर आपमें भी यह कमी है तो इसे तत्काल दूर कीजिये और अपने सहकर्मियों के अच्छे गुणों को अपनाने की कला सीखें तथा जीवन पथ पर आगे बढ़ें. वास्तव में एक सफल प्रोफेशनल वही होता है जो दूसरों की अच्छाई को भी सहर्ष स्वीकार करता है.
इसलिए अगर जीवन में चाहिए मनचाही तरक्की तो आज से ही इन बातों पर अमल करने का संकल्प लेंकर इस नव वर्ष में अपने जीवन में खुशियों का संचार करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation