AAI Recruitment 2022: यदि आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है जी हाँ, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका लाया हैI भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में से एक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने विभिन्न विभागों में जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। जारी विज्ञापन (सं.एसआर/01/2022) के अनुसार फायर सर्विस, ऑफिस, एकाउंट्स और ऑफिशियल लैंग्वेज विभागों में कुल 156 पदों पर भर्ती की जानी है। आवेदन परक्रिया 1 सितंबर 2022 से शुरू होगी तथा इन पदों के लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 निर्धारित की गई हैI इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, aai.aero पर जा कर आवेदन कर सकते हैंI
विज्ञापन के अनुसार, कुल 156 पदों पर भर्ती की जानी है।जिनमें से फायर सर्विस की सबसे अधिक 132 रिक्तियां हैं, जबकि ऑफिस की 10, एकाउंट्स की 13 और ऑफिशियल लैंग्वेज में जूनियर असिस्टेंट की सिर्फ 1 रिक्ति है। इन पदों के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, पुदुचेरी और लक्षदीप के डोमिसाइल हों।
फायर सर्विस में जूनियर असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए साथ ही उम्मीदवारों के पास मेकेनिकल / ऑटोमोबाइल / फायर में से किसी एक में तीन वर्षीय डिप्लोमा भी अनिवार्य है। साथ ही, 12वीं मन भी कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों के पास हैवी व्हीकल ड्राइविंग का वैध लाइसेंस होना चाहिए। आयु सीमा 25 अगस्त को 18 से 30 वर्ष है।
जूनियर असिस्टेंट (ऑफिस) के लिए स्नातक डिग्री और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की कंप्यूटर टाइपिंग की गति होनी चाहिए। साथ ही, सम्बन्धित कार्य का कम से कम 2 वर्ष का अनुभव भी आवश्यक है। जबकि आयु सीमा 25 अगस्त को 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। पदों की योग्यता से सम्बंधित अन्य विवरण के लिए ऑफिसियल वेबसाइट देखें I
Comments
All Comments (0)
Join the conversation