AFCAT 2020 Notification: भारतीय वायु सेना (IAF) ने 2020 से शुरू होने वाले एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. एयरफोर्स द्वारा इस टेस्ट का आयोजन फ्लाइंग ब्रांच में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) एवं ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एवं नॉन-टेक्निकल) में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के किया जायेगा.
सभी योग्य उम्मीदवार AFCAT 2020 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट (www.careerindianairforce.cdac.in OR www.afcat.cdac.in) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
AFCAT 2020 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 दिसंबर 2019 से प्रारंभ होगा. Candidates AFCAT 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन 30 दिसंबर 2019 तक कर पाएंगे.
सभी चयनित उम्मीदवारों को फ्लाइंग एवं ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एवं नॉन-टेक्निकल) ब्रांचेज में कमीशंड ऑफिसर के रूप में नियुक्ति की जाएगी.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- 01/2020/NCC SPECIAL ENTRY
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि- 1 दिसंबर 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 दिसंबर 2019
रिक्ति विवरण:
AFCAT (Flying)- SSC- 60
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एवं नॉन-टेक्निकल) - AE(L) : PC - 40, SSC - 26 and AE(M) : PC - 23, SSC – 16
ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) - Admin : PC - 24, SSC – 16., Accts : PC - 14, SSC – 10,. Lgs ; PC- 12, SSC - 08
NCC स्पेशल इंट्री:
फ्लाइंग- PC के लिए CDSE वेकेंसी के 10% सीट एवं SSC के लिए AFCAT वेकेंसी के 10% सीट.
AFCAT 2020 शैक्षणिक योग्यता (AFCAT 2019 के अनुसार)
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव:
टेक्निकल ब्रांच- Candidates ने इंजीनियरिंग में 4 वर्षीय डिग्री पाठ्यक्रम पूरा किया हो, अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए Official Notification PDF लिंक पर क्लिक करें.
फ्लाइंग ब्रांच- Candidates किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट हो एवं 10+2 लेवल मैथमेटिक्स एवं फिजिक्स विषय के साथ कम्पलीट किया हो.
AFCAT 2020 आयु सीमा:
फ्लाइंग ब्रांच: 20 से 24 वर्ष
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एवं नॉन-टेक्निकल): 20 to 26 वर्ष
AFCAT 2020 फिजिकल फिटनेस टेस्ट :
उम्मीदवार को नियत समय (9 मिनट) में 1.6 km दौड़, 16 सेकेंड में 100 मीटर दौड़ पूरी करनी है. इसके साथ ही 1 मिनट में 20 पुश-अप्स एवं सिट-अप्स करने हैं. इसके साथ ही उम्मीदवार को 3 चिन-अप्स करने एवं 25 मीटर तैरने में सक्षम होना चाहिए.
AFCAT 2020 के लिए चयन (AFCAT 2019 के अनुसार):
उम्मीदवारों का चयन AFCAT Written Exam, ऑफिसर्स इंटेलिजेंस रेटिंग टेस्ट एवं Picture Perception एवं डिस्कशन टेस्ट, सायकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टेस्ट/इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें-
टॉप 5 जॉब्स: Indian Navy, DU, HPPSC, MP High Court, MP Police अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑनलाइन एप्लीकेशन | क्लिक करें (1 दिसंबर से एक्टिव होगा) |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
ओडिशा लोक सेवा आयोग भर्ती 2019: 3278 मेडिकल ऑफिसर पोस्टों के लिए करें अप्लाई
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) भर्ती 2019: 45 ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी पोस्टों के लिए करें अप्लाई
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) भर्ती 2019: 24 मैनेजर एव अन्य पदों लिए ऑनलाइन आवेदन
AFCAT 2020 के लिए अप्लाई कैसे करें:
सभी योग्य उम्मीदवार AFCAT 2020 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट (www.careerindianairforce.cdac.in OR www.afcat.cdac.in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation