हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने चीफ जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, ऑफिसर नैनो टेक्नोलॉजी एवं अन्य पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से 31 दिसंबर 2019 तक या उससे पहले कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2019
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के रिक्तियों का विवरण:
- चीफ जनरल मैनेजर (CGM): 01 पद
- असिस्टेंट मैनेजर (IPRC): 01 पद
- सीनियर मैनेजर (FCC): 01 पद
- असिस्टेंट मैनेजर / मैनेजर (हाइड्रो प्रोसेसिंग): 01 पद
- सीनियर मैनेजर (कैटलिसिस): 01 पद
- असिस्टेंट मैनेजर / मैनेजर (कैटलिसिस): 01 पद
- ऑफिसर (कैटलिसिस): 04 पद
- सीनियर मैनेजर (नैनो टेक्नोलॉजी): 01 पद
- ऑफिसर नैनो टेक्नोलॉजी: 02 पद
- सीनियर मैनेजर एनालिटिकल: 02 पद
- ऑफिसर (एनालिटिकल): 03 पद
- असिस्टेंट मैनेजर / मैनेजर (बायोप्रोसेस): 01 पद
- ऑफिसर (बायोप्रोसेस): 01 पद
- सीनियर मैनेजर (पॉलिमर / पेट्रोकेमिकल): 01 पद
- ऑफिसर (पॉलिमर / पेट्रोकेमिकल): 01 पद
- असिस्टेंट मैनेजर / मैनेजर (धातुकर्म/संक्षारण अध्ययन): 01 पद
- चीफ मैनेजर / डिप्टी जनरल मैनेजर (एनालिटिकल): 01 पद
ऑफिसर, असिस्टेंट मैनेजर एवं अन्य पदों के लिए शैक्षिक योग्यता:
- चीफ जनरल मैनेजर (CGM): एम.ई./एम.टेक डिग्री (केमिकल इंजीनियरिंग) या पीएच.डी. डिग्री (केमिकल इंजीनियरिंग) के साथ होना चाहिए.
- असिस्टेंट मैनेजर (IPRC): बी.ई./बी.टेक डिग्री (केमिकल इंजीनियरिंग)/एम.एस.सी. (केमिस्ट्री) विषय के साथ या पीएच.डी. डिग्री (केमिकल इंजीनियरिंग) और भारतीय पेटेंट कार्यालय या किसी अन्य पेटेंट कार्यालय जैसे यूएसपीटीओ और ईपीओ में पंजीकृत होना चाहिए.
- सीनियर मैनेजर (FCC)/असिस्टेंट मैनेजर/मैनेजर (हाइड्रो प्रोसेसिंग): केमिकल इंजीनियरिंग या संबंधित विषय में एम.ई./एम.टेक की डिग्री और बी.ई./बी.टेक की डिग्री केमिकल इंजीनियरिंग में होनी चाहिए.
- ऑफिसर (कैटलिसिस): पीएच.डी. रसायन विज्ञान (कैटालिसिस, मटेरियल) एवं अन्य प्रासंगिक क्षेत्रों में और एम.एस.सी./बी.एस.सी. (रासायनिक विज्ञान) अथवा रासायनिक विज्ञान के प्रासंगिक क्षेत्र में होनी चाहिए.
उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान आदि से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें.
ऑफिसियल नोटिफिकेशन पीडीएफ | |
ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक | |
ऑफिसियल वेबसाइट लिंक |
टॉप 5 जॉब्स-15 नवंबर 2019: AIATSL, CISF, Goa PSC अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया:
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम प्रारूप के तहत एचपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा कर सकते हैं. उम्मीदवार को अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ नवीनतम पासपोर्ट साइज़ की फोटो एवं रिज्यूमे (Resume) की स्कैन कॉपी 31 दिसंबर 2019 तक या उससे पहले ऑनलाइन अपलोड करनी होगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले दिए गए सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
ट्राइफेड (TRIFED) भर्ती 2019: 86 ग्रुप ए, बी एवं सी पोस्टों के लिए करें अप्लाई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation