गवर्नमेंट ऑफ आंध्र प्रदेश स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने ‘’ आंध्र प्रदेश टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट कम टीचर रिक्रूटमेंट टेस्ट (टीईटी कम टीआरटी)’’ द्वारा टीचर की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है.
योग्य उम्मीदवार एपी टीईटी टीआरटी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट से 25 फरवरी से 21 अप्रैल 2019 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- 768/TRC-1/2018
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन आरम्भ होने की तिथि- 25 फरवरी 2019
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 11 मार्च 2019
आवेदन की अंतिम तिथि- 21 अप्रैल 2019
रिटेन टेस्ट (टीईटी कम टीआरटी)- 15 मई 2019
रिक्ति विवरण:
स्कूल असिस्टेंट पद- 602
जिलावार रिक्तियां
श्रीकाकुलम- 37 पद
विजियानगरम- 41 पद
विशाखापत्तनम- 34 पद
ईस्ट गोदावरी- 52 पद
वेस्ट गोदावरी- 43 पद
कृष्णा- 46 पद
गुंटूर- 50 पद
प्रकाशम्- 50 पद
एसपीएसआर नेल्लोर- 43 पद
कडप्पा- 46 पद
चित्तूर- 57 पद
अनन्थपुरम- 55 पद
कुर्नुल- 55 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता-
निर्देश के संबंधित माध्यम में या प्रथम संबंधित भाषा के साथ एसएससी परीक्षा या इंटरमीडिएट/डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
आयु सीमा:
18 से 44 वर्ष
चयन प्रक्रिया:
चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (आंध्र प्रदेश टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट कम टीचर रिक्रूटमेंट टेस्ट (टीईटी कम टीआरटी) के आधार पर किया जायेगा. उम्मीदवार उस जिले या पड़ोसी राज्यों के निकटवर्ती जिलों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट के लिए उपस्थित होगा जिसमें वह भर्ती होना चाहता है.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 25 फरवरी से 21 अप्रैल 2019 के बीच पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क:
500 रुपया
यह भी पढ़ें: सामान्य ज्ञान क्विज
इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation