आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) ने एपीएस धौलाकुआं, एपीएस दिल्ली कैंट और एपीएस शंकर विहार में पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी, एलडीसी, काउंसलर, लाइब्रेरियन, स्पेशल एजुकेटर, पीए, साइंस लैब अटैन्डेंट और नर्स के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार 04 सितंबर 2018 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 04 सितंबर 2018 से 02:00 अपराह्न तक
साक्षात्कार की तिथि - 11 सितंबर 2018
रिक्ति विवरण:
एपीएस, धौलाकुंआ
- पीआरटी (जनरल) -2 पद
- पीआरटी (डांस) - 1 पद
- टीजीटी (हिंदी) - 1 पद
- टीजीटी (जियोग्राफी /सोशल साइंस) - 2 पद
- टीजीटी (अंग्रेजी) - 1 पद
- पीजीटी (साइकोलोजी) - 1 पद
- काउंसलर -1 पद
- पीए -1 पद
- एलडीसी - 3 पद
- नर्स - 1 पद
- साइंस लैब अटेंडेंट - 2 पद
एपीएस, दिल्ली कैंट
- टीजीटी (अंग्रेजी) - 1 पद
- टीजीटी (फिजिकल एजुकेशन) - 2 पद
- टीजीटी (सोशल साइंस) - 1 पद
- पीजीटी (फिजिक्स) - 1 पद
- पीजीटी (फिजिकल एजुकेशन) - 1 पद
- पीजीटी (मैथ्स) - 1 पद
- पीआरटी (जनरल ) - 2 पद
- लाइब्रेरियन – 1 पद
- स्पेशल एडुकेटर - 1 पद
एपीएस, शंकर विहार
- पीआरटी (हिंदी) - 1 पद
- टीजीटी (अंग्रेजी/एसएसटी) - 1 पद
- लाइब्रेरियन - 1 पद
योग्यता मानदंड:
- अंग्रेजी में प्रवीणता.
- सीबीएसई नियमों के अनुसार योग्यता.
- कंप्यूटर का ज्ञान.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 04 सितंबर 2018 (02:00 अपराह्न तक) तक आर्मी पब्लिक स्कूल, धौलाकुंवा टेस्ट के डिमांड ड्राफ्ट के साथ विधिवत भरा आवेदन पत्र भेज सकते हैं.
आवेदन शुल्क:
रुपये 100 / -
न्यूजपेपर विज्ञापन - आर्मी पब्लिक स्कूल
अस्थायी रिक्ति सूची - धौला कुआं, दिल्ली कैंट और शंकर विहार
अप्लीकेशन फॉर्म - धौला कुआं, दिल्ली कैंट और शंकर विहार
ऑफिशियल वेबसाइट - APS, धौला कुआं
ऑफिशियल वेबसाइट - APS, दिल्ली कैंट
ऑफिशियल वेबसाइट - APS, शंकर विहार
यह भी पढ़ें: सामान्य ज्ञान क्विज
इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स
-------------------------------------------------------------------------------------------------
आर्मी पब्लिक स्कूल, शंकर विहार, दिल्ली में PRT, TGT एवं अन्य पदों की निकली वेकेंसी
आर्मी पब्लिक स्कूल (APS), शंकर विहार, दिल्ली ने पीजीटी/पीआरटी, लाइब्रेरियन एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवेदन कर 30 जुलाई 2018 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि- 30 जुलाई 2018, पूर्वाहन 9 बजे से
इंटरव्यू के लिए रजिस्ट्रेशन करने की तिथि- 30 जुलाई 2018, पूर्वाहन 9 बजे
पदों का विवरम:
टीजीटी/पीआरटी इंग्लिश
टीजीटी संस्कृत
असिस्टेंट टीचर
लाइब्रेरियन
काउंसलर
शैक्षणिक योग्यता:
अंग्रेजी बोलने में दक्ष
सीबीएससी नियमानुसार योग्यता.
संवाद कौशल अच्छा हो.
कंप्यूटर का उत्कृष्ट ज्ञान हो.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि एवं समय पर आर्मी पब्लिक स्कूल, शंकर विहार (महिपालपुर के नजदीक), दिल्ली कैंट में आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation