असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020: चेयरमैन कार्यालय, राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (एसएलपीआरबी), असम पुलिस ने नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड निदेशालय के तहत कांस्टेबल / गार्ड्समैन (ग्रेड III) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. असम पुलिस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल से यानि 10 जून 2020 (बुधवार) से शुरू हो रही है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 के लिए slrbpassam.in पर 30 जून 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना संख्या -SLPRB / REC / CONST & GM / AISF / 2018/114
असम पुलिस कांस्टेबल 2020 महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 10 जून 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 30 जून 2020
असम पुलिस कांस्टेबल 2020 रिक्ति विवरण:
कांस्टेबल / गार्डमैन - 451 पद
पुरुष - 316 पद
महिला - 135 पद
असम पुलिस कांस्टेबल 2020 वेतन:
वेतनमान- 14000- 60500 / -रूपये, ग्रेड पे के साथ 5600 / - (पे बैंड- II)
असम पुलिस कांस्टेबल 2020 के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या काउंसिल से एचएसएलसी या 10वीं कक्षा पास होना चाहिए.
होम गार्ड्स ट्रेनिंग सर्टिफिकेट या एनसीसी ‘ए’सर्टिफिकेट होना चाहिए.
असम पुलिस कांस्टेबल 2020 आयु सीमा:
1 जनवरी 2020 को 18 से 38 वर्ष
असम पुलिस कांस्टेबल 2020 शारीरिक मानक:
ऊंचाई (न्यूनतम)
पुरुष
Gen / OBC / MOBC / SC - 162.56 सेमी.
ST (एच) / एसटी (पी) - 160.02 सेमी.
महिला
Gen / OBC / MOBC / SC - 154.94 सेमी
ST (H) / ST (P) - 152.40 सेमी.
छाती (केवल पुरुषों के लिए)
सामान्य तौर पर-
Gen / OBC / MOBC / SC / ST (P) आदि - 80 सेमी
ST (एच) - 78 सेमी
सीना एक्सटेंशन के बाद-
Gen / OBC / MOBC / SC / ST (P) आदि - 85 सेमी.
ST (एच) - 83 सेमी.
शारीरिक मानदंड के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
असम पुलिस कांस्टेबल 2020 चयन प्रक्रिया:
जिन उम्मीदवारों के आवेदन सभी प्रकार से सही पाए जाते हैं, उन्हें शारीरिक मानक टेस्ट (PST) और शारीरिक दक्षता टेस्ट (PET) के लिए बुलाया जाएगा, जो 40 अंकों का है. फिर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (50 अंक) और एक्स्ट्रा-करिकुलर एक्टिविटीज और स्पेशल स्किल्स (10 मार्क्स) के आधार पर किया जाएगा.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
NHM, कोल्हापुर भर्ती 2020: 22 मेडिकल ऑफिसर एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
CIMFR भर्ती 2020: 23 टेक्निकल असिस्टेंट पदों की वेकेंसी के लिए cimfr.nic.in पर करें आवेदन
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
असम पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2020 के लिए कैसे करें आवेदन?
पात्र उम्मीदवार 10 जून से 30 जून 2020 तक SLPRB वेबसाइट www.slprbassam.in पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation