असम पुलिस ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. पूर्व में राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड, असम ने 12 अप्रैल 2018 को पुलिस सब-इंस्पेक्टर के 130 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किया था. इसमें बोर्ड ने और 360 पदों को जोड़ा है जिससे अब कुल पदों की संख्या 490 हो गया है.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार वैसे उम्मीदवार जो पूर्व में सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए 12 अप्रैल 2018 को जारी रिक्तियों के लिए आवेदन किसी कारणवश नही कर पाए थे वे 23 अक्टूबर 2018 से 12 नवंबर 2018 के बीच असम पुलिस के ऑफिशियल वेबसाइट www.assampolice.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 12 नवंबर 2018
पदों का विवरण:
सब-इंस्पेक्टर (अन-आर्म्ड ब्रांच) (पुरुष)- 343 पद
सब-इंस्पेक्टर (अन-आर्म्ड ब्रांच) (महिला)- 147 पद
शैक्षणिक योग्यता:
सब-इंस्पेक्टर (अन-आर्म्ड ब्रांच)- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन.
फिजिकल स्टैण्डर्ड
| ऊंचाई (आरक्षित श्रेणी) | छाती | छाती (फुलाकर) |
पुरुष | 162.56 (160.02) सेमी | 80(78) सेमी | 85(83) सेमी |
महिला | 154.94 152.40) सेमी | N/A | N/A |
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं PET/PST के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत 12 नवंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation